हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में दिखा सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा, युवाओं में देखने को मिला खासा उत्साह

शिमला में सूर्य ग्रहण देखने के लिए युवा खासे उत्साहित नजर आए. साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग की तरफ से रिज मैदान और सचिवालय के बाहर सूर्य ग्रहण को देखने की व्यवस्था की गई थी.

view of solar eclipse was seen in Shimla
शिमला में सूर्य ग्रहण

By

Published : Jun 21, 2020, 2:25 PM IST

शिमला: राजधानी में सूर्य ग्रहण का अदभुत नजारा देखने को मिला. शिमला में लोग सूर्य ग्रहण देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आए. साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा रिज पर सूर्य ग्रहण देखने का इंतजाम किया गया था. लोगों को सूर्य ग्रहण देखने के लिए बाकायदा सोलर फिल्टर उपलब्ध करवाए गए थे.

बता दें कि लोग भी सुबह से सूर्य ग्रहण देखने के लिए रिज मैदान पर पहुंच रहे थे. शिमला में सूर्य ग्रहण 10 बज कर 28 मिनट पर दिखना शुरू हो गया था. वहीं, 12:30 बजे ग्रहण का असर सबसे ज्यादा देखने को मिला. कुछ देर के लिए सूरज चंद के पीछे छिप गया और हल्का अंधेरा छा गया. हालांकि ग्रहण के दौरान अधिकतर लोग घरो में ही दुबके रहे.

वीडियो रिपोर्ट

युवाओं में सूर्य ग्रहण को देखने के लिए काफी उत्साह नजर आया. कई युवाओं का कहना था कि वह पहली बार सूर्य ग्रहण देखने के लिए आए हैं. वहीं, साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के सचिव रजनीश ने कहा कि लोगों में सूर्य ग्रहण को लेकर काफी भांर्तियां हैं. जिसे दूर करने करने के लिए रिज मैदान और सचिवालय के बाहर सूर्य ग्रहण को देखने की व्यवस्था की गई थी.

रजनीश ने कहा कि विभाग द्वारा लोगों से भी अपील की गई है कि वह सोलर फिल्टर की मदद से ही सूर्य ग्रहण देखें. सूर्य ग्रहण को सीधा आंखों से देखने पर इसका बुरा असर पड़ सकता है.

गौरतलब है कि रविवार को लगे इस सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिक बेहद दुर्लभ संयोग बता रहे हैं. वहीं,ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी यह ग्रहण दुर्लभ और 25 साल बाद इस तरह का संयोग देखने को मिला जब पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इससे प्राकृतिक आपदाओं की संभावना रहेगी.

ये भी पढ़ें:रविवार को कोरोना काल में सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण, जानें क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details