शिमला: हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन ही विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया और सदन से वॉकआउट किया. सोमवार को सदन की कार्रवाई शुरू होते ही शोकोउद्गार प्रस्ताव के बाद वैसे ही विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना के कांग्रेस के विधायक सतपाल रायजादा के चालक और पीएसओ की गिरफ्तारी का मामला सदन में उठाया और चर्चा की मांग की.
गौरतलब है कि विपक्ष ऊना एसपी को हटाने की मांग कर रहे थे. विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इसके लिए अनुमति नहीं दी, जिस पर विपक्ष ने सदन में ही हंगामा शुरू कर दिया और सदन के बीच बेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामा शांत न होने पर विधानसभा अध्यक्ष ने 15 मिनट के लिए सदन स्थागित कर दिया और कांग्रेस के विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर आ गए.
ये भी पढे़ं-जलप्रलय झेलने के बाद भी सुरक्षित पंचवक्त्र महादेव मंदिर, तूफान से शिवालय को नहीं हुआ कोई नुकसान