शिमला:किसी शातिर ने सीएम जयराम ठाकुर के विकिपीडिया के साथ छेड़छाड़ की है. सीएम कार्यालय में भी इस बात की जानकारी मिली है और वह आगे की कार्रवाई की जा रही है.
CM जयराम ठाकुर के विकिपीडिया से छेड़छाड़, शातिर ने भरी गलत जानकारी, जांच में जुटा विभाग - himachal pradesh news
सीएम जयराम ठाकुर के विकिपीडिया अकांउट के साथ छेड़छाड़ की गई है. सीएम कार्यालय में भी इस बात की जानकारी मिली है और वह आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सीएम जयराम ठाकुर
सीएम जयराम के विकिपीडिया से शातिर ने छेड़छाड़ की और उसमें गलत जानकारी डाली दी. अब ये गलत जानकारी किसने डाली इसकी जांच में साइबर विभाग भी जुट चुका है.
ये भी पढ़ें-अनुराग ठाकुर ने दूर किया सांसों का संकट, हमीरपुर के लिए 20 लाख खर्च कर भेजे 50 ऑक्सीजन सिलेंडर