हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नालागढ़ और टांडा के मेक शिफ्ट अस्पताल का उद्घाटन करेंगे वेंकैया नायडू, वर्चुअली जुड़ेंगे उपराष्ट्रपति - उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू वर्चुअली जुड़ेंगे

बुधवार 10 फरवरी को देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू प्रदेश के दो मेक शिफ्ट अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे. उपराष्ट्रपति एक कार्यक्रम के दौरान वर्चुअली जुड़ेंगे और इन अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू टांडा मेडिकल कॉलेज और नालागढ़ में निर्मित मेक शिफ्ट अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
venkaiah-naidu

By

Published : Feb 9, 2021, 11:02 PM IST

शिमला: बुधवार 10 फरवरी को देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू प्रदेश के दो मेक शिफ्ट अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे. उपराष्ट्रपति एक कार्यक्रम के दौरान वर्चुअली जुड़ेंगे और इन अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे.

धर्मशाला और नालागढ़ में उद्घाटन

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू टांडा मेडिकल कॉलेज और नालागढ़ में निर्मित मेक शिफ्ट अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. दोनों जगह बने प्री-फैब्रिकेटिड अस्पतालों में 66-66 बिस्तरों की सुविधा है. इन प्री फैब्रिकेटेड अस्पतालों का निर्माण रुड़की के सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ने किया है.

सीएम जयराम भी कार्यक्रम में वर्चुअली होंगे शामिल

बुधवार को होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू वर्चुअली जुड़ेंगे. वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला से इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे जबकि स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल नालागढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी वर्चुअली जुड़ सकते हैं.

कार्यक्रम में प्री फैब्रिकेटेड अस्पतालों का निर्माण करने वाली रुड़की के सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट की टीम भी मौजूद रहेगी.

प्रदेश में 4 मेकशिफ्ट अस्पताल

प्रदेश में फिलहाल कोरोना के मामले बहुत कम हुए हैं लेकिन प्रदेश सरकार की तरफ से भविष्य की जरूरत के हिसाब से 4 मेकशिफ्ट अस्पताल बनाने का फैसला किया था. जिनमें से शिमला में बने प्रदेश के पहले मेक शिफ्ट अस्पताल का उद्घाटन सीएम जयराम ठाकुर कर चुके हैं. वहीं नालागढ़ और टांडा में बने मेक शिफ्ट अस्पताल का उद्घाटन बुधवार को देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू करेंगे. जबकि मंडी के नेरचौक में प्री-फेबरिकेटिड अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है.

ये भी पढे़ं-डिपो होल्डर ने मृतकों के नाम पर बांट दिए राशन, विभाग ने दिए 1 लाख रुपये वसूलने के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details