हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में आज के सब्जी, फलों और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट - अनाज के दाम

फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज माना जाता है. ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं.

सब्जी के दाम
सब्जी के दाम

By

Published : Dec 7, 2020, 11:04 AM IST

शिमला: फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज माना जाता है. ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं.

शिमला में सब्जियों के दाम

सब्जियों के नाम दाम(प्रति किलो)
आलू 29 से 36 रुपये
प्याज 48 रुपये
फूल गोभी 15 से 20 रुपये
बंद गोभी 15 से 20 रुपये
शिमला मिर्च 44 से 50 रुपये
घीया 23 से 25 रुपये
अरबी 34 से 36 रुपये
लहसुन पहाड़ी 144 से 180 रुपये
नींबू 36 रुपये
हरी मिर्च 48 से 72 रुपये
बैंगन 13 से 20 रुपये
फ्रासबीन 31 से 44 रुपये
गाजर 14 से 19 रुपये
हरा साग 13 से 15 रुपये
मटर 34 से 48 रुपये
मेथी 18 से 24 रुपये
मूली 10 से 15 रुपये
टमाटर 38 से 44 रुपये
अदरक 36 से 54 रुपये

शिमला में फलों के दाम...

फल दाम (प्रति किलो)
संतरा 42 से 74 रुपये
अनार नासिक 101 से 216 रुपये
केला 48 से 68 रुपये
मौसमी 60 से 78 रुपये
पपीता 48 से 66 रुपये
अमरुद 54 से 72 रुपये

शिमला मंडी में अनाज के खुदरा दाम...

अनाज खुदरा (किलो)
उड़द दाल 93 से 120 रुपये
चने की दाल 70 से 80 रुपये
वनस्पति घी 105 से 120 रुपये
चावल परमल 30 से 36 रुपये
गेहूं 19 रुपये
गेहूं का आटा 25 से 28 रुपये
तेल (सरसों) 152 से 165 रुपये
मूंगफली का तेल (रिफाइंड) 160 से 185 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details