हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम, आलू 40 मटर बिक रहा 120 रुपये किलो - himachal News

बरसात के कारण राजधानी शिमला में सब्जियों के दामों में उछाल आ गया. 15-20 रुपये किलो बिकने वाला आलू अब 35-40 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं, मटर शनिवार को 120 रुपये किलो बिका. व्यापारियों का कहना है की बरसात के मौसम में हिमाचल से सब्जियां पंजाब भेजे जाने के कारण महंगी बिक रही हैं.

Vegetables became expensive in Shimla
शिमला में सब्जियां हुई महंगी

By

Published : Aug 8, 2020, 8:13 PM IST

शिमला: बरसात के मौसम में राजधानी में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. पहाड़ों की सब्जियां मैदानी इलाकों में जाने से शिमला में सब्जी के दामों में एकदम से उछाल आ गया है. जिसने लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है.

शिमला की सब्जी मंडी में मटर जहां शनिवार को 120 रुपये किलो बिका वहीं, आलू के दाम भी 35 से 40 तक पहुंच गए हैं, जबकि गोभी भी 60 रुपये किलो पहुंच गई है. महंगाई के बढ़ने से सब्जी व फल व्यापारियों का व्यापार भी काफी प्रभावित हो रहा है. लोग भी ज्यादा सब्जी नहीं खरीद रहे.

वीडियो.

सब्जी आढ़तियों का कहना है कि किसान अधिकतर सब्जियां पंजाब भेज रहे हैं जिससे यहां सब्जी कम आ रही है और दामों में भी एकदम से उछाल आया गया है. मंडी में ही सब्जी महंगी मिल रही है, जिससे सब्जी विक्रेता मटर 120 रुपये और आलू 35 रुपये बेच रहे हैं.

टमाटर के दाम भी काफी बढ़ गए हैं. शिमला में टमाटर 40 रुपये किलो तक मिल रहा है. व्यापारियों का कहना है कि ये दाम तभी कम होंगे जब मैदानी इलाकों की सब्जियां हिमाचल आना शुरू होंगी. बता दें बरसात में पहाड़ी क्षेत्र से मैदानी इलाको में सब्जियों की ज्यादा सप्लाई होती है और प्रदेश की मंडियों में सप्लाई नहीं होने से दाम एकाएक बढ़ जाते हैं.

ये भी पढ़ें :कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पुलिस बैंड की मधुर धुनों से गुंजा ऐतिहासिक रिज मैदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details