शिमला: राजधानी शिमला में सरकार शिमला बाईपास और ठियोग में नई सब्जी मंडी बनाने के साथ-साथ ढली मंडी का विस्तार करेगी. बता दें कि ढली सब्जी मंडी में स्थान कम होने से किसानों को उत्पाद बेचने में परेशानी होती है. साथ ही ज्यादा गाड़ियां आ जाने से जाम की समस्या भी पैदा हो रही है.
शिमला बाईपास पर नई सब्जी मंडी बनाने पर सरकार विचार कर रही है. साथ ही ठियोग में भी बड़ी सब्जी मंडी बनाने पर चर्चा की जा रही है ताकि ऊपरी शिमला के किसानों को शिमला में अपने उत्पाद बेचने के लिए न आना पड़े और उन्हें ठियोग में ही सुविधा मिल सके.
बता दें कि अभी ऊपरी शिमला से बागवानों को उत्पाद बेचने शिमला सब्जी मंडी आना पड़ता है. यहां उन्हें काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है. इन दिनों शिमला में सेब सीजन के चलते घंटों जाम लग रहा है. इससे किसानों के उत्पाद भी समय पर मंडी नहीं पहुंच रहे हैं.