हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किसान-बागवानों को मिलेगी बेहतर सुविधा, शिमला में यहां बनाई जाएंगी सब्जी मंडी - शिमला बाईपास

राजधानी शिमला में जाम से निपटने के लिए सरकार अब शिमला बाईपास और ठियोग में नई सब्जी मंडी बनाई जाएगी. कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि शिमला में सब्जी मंडी बनने से किसान बागवानों को काफी सहूलियत मिलेगी.

ramlal markanda

By

Published : Aug 11, 2019, 6:58 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में सरकार शिमला बाईपास और ठियोग में नई सब्जी मंडी बनाने के साथ-साथ ढली मंडी का विस्तार करेगी. बता दें कि ढली सब्जी मंडी में स्थान कम होने से किसानों को उत्पाद बेचने में परेशानी होती है. साथ ही ज्यादा गाड़ियां आ जाने से जाम की समस्या भी पैदा हो रही है.

शिमला बाईपास पर नई सब्जी मंडी बनाने पर सरकार विचार कर रही है. साथ ही ठियोग में भी बड़ी सब्जी मंडी बनाने पर चर्चा की जा रही है ताकि ऊपरी शिमला के किसानों को शिमला में अपने उत्पाद बेचने के लिए न आना पड़े और उन्हें ठियोग में ही सुविधा मिल सके.

बता दें कि अभी ऊपरी शिमला से बागवानों को उत्पाद बेचने शिमला सब्जी मंडी आना पड़ता है. यहां उन्हें काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है. इन दिनों शिमला में सेब सीजन के चलते घंटों जाम लग रहा है. इससे किसानों के उत्पाद भी समय पर मंडी नहीं पहुंच रहे हैं.

कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि शिमला की नई सब्जी मंडी नेशनल हाईवे के किनारे बनाई जानी है. इसके लिए जमीन देखी जा रही है. साथ ही शिमला ढली सब्जी का विस्तार किया जाना है. इसके लिए जल्द ही वर्ल्ड बैंक के साथ बैठक होनी है. इसके अलावा ठियोग में भी मंडी बनाने पर विचार किया जा जा रहा है.

ठियोग में बनेगी सब्जी मंडी

रामलाल मारकंडा ने कहा कि सोलन की सब्जी मंडी का भी विस्तार किया जाएगा और परमाणु में भी सब्जी मंडी बनेगी. उन्होंने कहा कि शिमला में सब्जी मंडी बनने से किसान बागवानों को काफी सहूलियत मिलेगी.

कृषि मंत्री ने एसपी शिमला को सेब सीजन के दौरान जाम न लगने देने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए उन्होंने उचित व्यवस्था करने को कहा है ताकि समय पर बागवानों की सेब की गाड़ियां पहुंच सके.

ये भी पढ़ें: पेपरलैस होगी जनगणना 2021, हिमाचल में इन तीन जगहों में होगा ट्रायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details