शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रचार अभियान में जोर-शोर से जुटी है. बीजेपी ने इसके लिए स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी है. रविवार को बीजेपी ने अपने नेताओं को हिमाचल के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार के लिए लगाया. भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने शिमला जिले के शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के धामी में बीजेपी प्रत्याशी रवि मेहता के पक्ष में एक चुनावी रैली की. (Vanathi Srinivasan addresses public meetings)
उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए राजनीति का मकसद लोगों की सेवा करना है ना की पावर का इस्तेमाल अपने और अपने परिवार के हितों को प्रोटेक्ट करना है. यहीं वह चीज है जो बीजेपी और अन्य पार्टियों में फर्क करती है. उन्होंने स्थानीय विधायक विक्रमादित्य सिंह पर हमला करते हुए कहा कि वो अपने क्षेत्र में करोड़ों रुपए खर्च करने का दावा करते हैं ,लेकिन इस विधानसभा क्षेत्र में कहीं विकास नजर नहीं आ रहा. फिर ये पैसे कहां गए. (Vanathi Srinivasan shimla tour)
वनथी श्रीनिवासन ने शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र के मिडिल बाजार में भी पार्टी प्रत्याशी संजय सूद के लिए एक चुनावी सभा भी की.वनथी श्रीनिवासन ने कहा कि डबल इंजन सरकार हिमाचल को विकास के पथ पर ले जा रही है. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बीते 5 सालों में हिमाचल में बड़ा बदलाव आया है. सरकार युवा पीढ़ी की आकांक्षाओं को पूरा कर रही है. जयराम सरकार ने केंद्र की योजनाओं, विशेष कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को पूरे प्रदेश में हर घर तक पहुंचाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल में विकास के लिए काफी फंड दिया है. (Vanathi Srinivasan Himachal tour)
प्रधानमंत्री ने स्वयं कई बार हिमाचल का दौरा कर परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए हैं. एम्स को मोदी सरकार ने निर्धारित समय में पूरा किया है. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि आने वाले पांच सालों में भी बीजेपी सरकार उनका कल्याण सुनिश्चित करेगी. (Vanathi Srinivasan addresses public meetings in Shimla) (Vanathi Srinivasan on Congress)
ये भी पढ़ें:चुराह में जनसभा को संबोधित करते हुए रोने लगे विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज