ऊना: महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जिलाभर के वाल्मीकि मंदिरों में श्रद्धालुओं की खूब भीड़ देखने को मिली. ऊना के रामपुर स्थित वाल्मीकि मंदिर में भी महर्षि वाल्मीकि जयंती को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया.
श्रद्धालुओं ने जहां मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की वहीं, इस दौरान हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया और झंडा चढ़ाने की रस्म भी अदा की गई. इस दौरान वाल्मीकि समुदाय ने प्रदेश सरकार से सफाई कर्मियों को नियमित करने और ठेकेदारी प्रथा बंद करने की भी मांग उठाई.