हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Vaibhavi Upadhyay: एक्ट्रेस का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट हो रहा वायरल, सड़क हादसे में हुई थी मौत - Vaibhavi upadhyay last instagram post

टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत के बाद उनकी लास्ट इंस्टाग्राम पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. अपनी लास्ट इंस्टा पोस्ट में एक्ट्रेस ने हिमाचल की खूबसूरती की काफी तारीफ की है. वहीं, मुंबई के बोरावली में आज वैभवी उपाध्याय का अंतिम संस्कार किया गया.

Vaibhavi Upadhyay's Last Instagram Post.
वैभवी उपाध्याय का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट हो रहा वायरल.

By

Published : May 24, 2023, 6:08 PM IST

कुल्लू/शिमला: टीवी के मशहूर सीरियल साराभाई वर्सेस साराभाई फेम एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार में सिधवा के पास एक सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई. अपने मंगेतर संग एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय हिमाचल में घूमने आई थीं. ये दर्दनाक हादसा बीती 22 मई को पेश आया जब एक्ट्रेस की कार एक तीखे मोड़ पर हादसे का शिकार हो गई और 50 फीट नीचे खाई में जा गिरी. हादसे में एक्ट्रेस की मौत हो गई और मंगेतर सुरेश गांधी गंभीर रूप से घायल हो गए. एक्ट्रेस की मौत से टीवी जगत को गहरा सदमा पहुंचा है. वैभवी उपाध्याय का आज बोरावली मुबंई में अंतिम संस्कार किया गया.

वैभवी का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट: इस बीच एक्ट्रेस का लास्ट इंस्टाग्राम पोस्ट भी काफी वायरल हो रहा है. हिमाचल में घूमते हुए एक्ट्रेस ने कई फोटो और वीडियो भी शूट किए थे. जिन्हें वीडियो क्लिप के रूप में वैभवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस वीडियो में वैभवी बेहद खुश नजर आ रही है. वैभवी उपाध्याय का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती पर है. एक्ट्रेस को तो इस बात का इल्म भी नहीं था कि ये पोस्ट उनकी जिंदगी का आखिरी पोस्ट बनने वाला है.

अपने इंस्टाग्राम की लास्ट वीडियो पोस्ट में एक्ट्रेस ने भट्टू मोनेस्ट्री और बीर की वीडियो क्लिप शेयर किए हैं. भट्टू मोनेस्ट्री हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के बैजनाथ में है. वहीं, कांगड़ा जिले के ही बीर में दुनिया की सबसे खूबसूरत पैराग्लाइडिंग साइट है.

वैभवी उपाध्याय का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट.

अपने लास्ट इंस्टा पोस्ट में एक्ट्रेस ने धर्मशाला के नोरबुलिंगका मंदिर और एक पहाड़ी नदी का भी वीडियो शेयर किया था. ये पोस्ट उनके हिमाचल की हसीन यादों के बारे में है. जो बता रहा है कि वो हिमाचल की खूबसूरती देखकर कितनी खुश थीं.

हिमाचल की खूबसूरती पर एक्ट्रेस का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट.

एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय अपने मंगेतर के साथ हिमाचल घूमने आई हैं. हिमाचल में आकर वैभवी बहुत खुश नजर आ रही थी और ये बात उनके लास्ट इंस्टा पोस्ट से ही साफ हो जाती है. जिसमें एक्ट्रेस ने नेचर और शुद्ध हवा को लेकर कई बातें कहीं है. वहीं एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में अपनी मां के नेटिव प्लेस को भी याद किया है.

वैभवी उपाध्याय का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट.

वैभवी उपाध्याय Sarabhai vs Sarabhai सीरियल के अलावा दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा भी वैभवी बहुत से विज्ञापनों में भी नजर आती रही हैं.

ये भी पढ़ें:Vaibhavi Upadhyay: मशहूर टीवी एक्ट्रेस की कुल्लू सड़क हादसे में मौत, दो दिन बाद पता चली हकीकत

ये भी पढ़ें:Vaibhavi Upadhyaya : 'साराभाई वर्सेज साराभाई' फेम एक्ट्रेस की सड़क हादसे में मौत, मंगेतर की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details