रामपुर/शिमला: जिला शिमला में रामपुर के खनेरी अस्पताल में नवजात शिशुओं के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कोरोना वायरस के चलते लगाए गए कर्फ्यू के कारण अपने शिशु को टीका नहीं लगवा पाने वाले अभिभावक अब अस्पताल में आकर अपने शिशुओं का टीकाकरण कर सकते हैं.
खनेरी अस्पताल में नवजात शिशु का टीकाकरण शुरू, रविवार को भी स्टाफ रहेंगे मौजूद - Vaccination of newborn in Khaneri Hospital
खनेरी अस्पताल में नवजात शिशुओं का टीकाकरण शुरू हो गया है. अभिभावक अपने शिशुओं के लिए खनेरी अस्पताल लेकर आ सकते हैं. इससे पहले कर्फ्यू के कारण शिशुओं का टीकाकरण नहीं हो पा रहा था.
![खनेरी अस्पताल में नवजात शिशु का टीकाकरण शुरू, रविवार को भी स्टाफ रहेंगे मौजूद Vaccination of newborn in Khaneri Hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6846436-1062-6846436-1587216543537.jpg)
खनेरी अस्पताल में नवजात का टीकाकरण
इसके चलते खनेरी अस्पताल में कई अभिभावक अपने शिशु को टीका लगाने पहुंचे. अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनके मेहता ने बताया कि नवजात शिशु का टीकाकरण खनेरी अस्पताल में हो रहा है. लोग अपने नवजात बच्चे को टीकाकरण के लिए ला सकते हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में रविवार को भी स्टाफ मौजूद रहेगा. इस दिन भी नवजात शिशु का टीकाकरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:इंसानियत: कोरोना से परेशान इंसान, फिर भी कर रहा है कुत्तों के खाने का इंतजाम