हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला से शुरू हुआ वैक्सीनेशन का महाअभियान, प्रतिदिन लगेगी 1 लाख वैक्सीन - शिमला से शुरू हुआ वैक्सीनेशन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला के टाउन हॉल से टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत की. प्रतिदिन एक लाख वैक्सीनेशन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. सोमवार से अब 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी.

photo
फोटो

By

Published : Jun 21, 2021, 4:04 PM IST

शिमला: हिमाचल में सोमवार से एक बार फिर से अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोरोना से जितने के लिए महाअभियान शुरु हुआ है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला के टाउन हॉल से टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत की. प्रतिदिन एक लाख वैक्सीनेशन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. अब 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को स्पताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी.

25 जून तक जनजातीय क्षेत्रों में 100 फीसदी टीकाकरण

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए महा अभियान की शुरुआत की गई है. 25 जून तक हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में 100 फीसदी लोगों को कोरोना वायरस की पहली डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

42 फीसदी लोगों का हो चुका है टीकारण

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक 27 लाख 45 हजार वैक्सीन की डोज लगा दी गई है. प्रदेश में 42 फीसदी लोगों को कारोना वैक्सीन लग चुकी है. वर्तमान में प्रदेश में 5 लाख वैक्सीन की डोज उपलब्ध है.

वीडियो

उन्होंने कहा कि फिलहाल शहरी क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवाना आवश्यक है. वहीं, अब ग्रामीण इलाकों में आज से बिना पंजीकरण के वैक्सीन लगाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान अब लगातार रहेगा जारी रहेगा. हर व्यक्ति को टीका लगाना सरकार की प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ें:Man Vs Wild: घर में घुसे बागी तेंदुए ने किया हमला, युवक ने बाथरुम में किया बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details