शिमला: प्रदेश के स्कूलों में आवश्यक कार्यों में हो रही देरी के चलते हिमाचल प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान शिक्षा सचिव से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल संघ ने सचिव कमलेश कुमार पंत से के समक्ष अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
गौरतलब है कि प्रदेश के स्कूलों में अभी तक ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश का नया शेड्यूल तय नहीं हुआ है और न ही सरकार की ओर से स्मार्ट वर्दी छात्रों को मिल पाई है.
शिक्षा सचिव के दफ्तर पहुंचा प्रतिनिधिमंडल संघ संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने बताया कि अपने इस ज्ञापन के माध्यम से स्कूलों में शीतकालीन ओर ग्रीष्मकालीन अवकाश को नए सिरे से तय करने और सरकारी स्कूलों में मुफ्त वर्दी वितरण में हो रही देरी के बारे में अवगत करवाया गया. उन्होंने कहा कि स्कूलों में छात्रों को बीते सत्र भी वर्दी नहीं मिल पाई है और अब इस वर्ष भी वर्दी आवंटन में देरी हो रही है. छात्रों को शिक्षा विभाग ने अभी तक वर्दी का आवंटन करना शुरू नहीं किया है. इस बार भी समय पर छात्रों को वर्दी नहीं दी गई तो इसका कोई लाभ छात्रों को नहीं होगा.
संघ की इन मांगों पर प्रधान शिक्षा सचिव ने संघ प्रतिनिधियों से विस्तार से बात की ओर उन्होंने संघ को आश्वासन किया कि जल्द ही प्रदेश के स्कूलों में शीतकालीन ओर ग्रीष्मकालीन अवकाश का नया शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने ये भी आश्वासन दिया कि स्कूलों में वर्दी का इंतजार कर रहे छात्रों को वर्दी आवंटन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी और अगले महीने के अंत तक वर्दी आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.