शिमला:हिमाचल प्रदेश के Summer Vacation वाले स्कूलों में 22 जून से 29 जुलाई तक बरसात की छुट्टियां होंगी. बता दें कि छुट्टियों की संख्या 38 है. मतलब बच्चों के लिए मजे ही मजे. जब भी बच्चों को स्कूलों में छुट्टियां होती हैं तो वे काफी खुश होते हैं. खैर, Directorate of Higher Education ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लिए वर्ष 2023-24 की छुट्टियों का Schedule जारी कर दिया है. सभी स्कूलों में टोटल 52 छुट्टियां रहेंगी.
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से जारी नोटिफिकेशन के तहत जिला कुल्लू में 23 जुलाई से 14 अगस्त, लाहौल-स्पीति जिले में 17 जुलाई से 27 अगस्त और विंटर स्कूलों के तहत किन्नौर में 22 से 27 जुलाई तक बरसात की हॉलिडे रहेंगी. शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन स्कूलों में दिवाली से दो दिन पहले और दो दिन बाद 4 हॉलिडे होंगी.
बता दें कि ग्रीष्मकालीन स्कूलों में लोहड़ी त्योहार से 2 दिन पहले और 3 दिन बाद तक 6 दिन की ठंड की छुट्टियां रहेंगी. कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले के स्कूलों में दशहरे के अगले दिन से 10 दिन की छुट्टियां होंगी. कुल्लू जिले में Diwali से एक दिन पहले व 1 दिन बाद और 26 दिसंबर से 11 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी.