हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वी. रामासुब्रमण्यन बनेंगे हिमाचल HC के 24वें चीफ जस्टिस, SC कॉलेजियम ने की सिफारिश - cji Ranjan Gogoi

हिमाचल हाईकोर्ट के 24वें चीफ जस्टिस बनेंगे वी. रामासुब्रमण्यन. SC कॉलेजियम ने की उनके नाम की सिफारिश.

वी. रामासुब्रमण्यन

By

Published : May 14, 2019, 9:06 AM IST

शिमला: तेलंगाना के चीफ जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यन हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने उनके नाम की सिफारिश की है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने 10 मई को ये प्रस्ताव पारित किया.

कॉलेजियम की ओर से आठ मई को की गई सिफारिशों के अनुरूप हिमाचल हाईकोर्ट के चिफ जस्टिस सूर्यकांत को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है, जिसके बाद प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का पद खाली हो गया था. सप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी की है.

बता दें कि 31 जुलाई 2006 में वी. रामा सुब्रमण्यन को मद्रास हाईकोर्ट का जज बनाया गया था, जिसके बाद साल 2016 में उन्हें तेलंगाना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया.वर्तमान में सुब्रमण्यन तेलंगाना हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं. बता दें कि वी. रामा सुब्रमण्यन हिमाचल हाईकोर्ट के 24 वें चीफ जस्टिस होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details