हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के पैतृक गांव पहुंचे उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष, पत्नी-बेटे से की मुलाकात - पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह

उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के पैतृक गांव रामपुर बुशहर पहुंचे. इस दौरान प्रीतम ने उनकी धर्मपत्नी रानी प्रतिभा सिंह और उनके पुत्र विक्रमादित्य से मुलाकात की. वीरभद्र सिंह का लंबी बीमारी के कारण 8 जुलाई को निधन हो गया था.

uttarakhand congress president pritam singh
उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह पहुंचे रामपुर

By

Published : Jul 19, 2021, 8:26 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 10:30 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह सोमवार को हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंहके पैतृक गांव रामपुर बुशहर पहुंचे और दिवंगत वीरभद्र सिंह के आवास पर उनकी धर्मपत्नी रानी प्रतिभा सिंह और उनके पुत्र विक्रमादित्य से मुलाकात की. इस दौरान प्रीतम सिंह ने वीरभद्र सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए अपनी गहरी सांत्वना व्यक्त की.

इससे पहले प्रीतम सिंह ने त्यूणी पहुंचकर क्षेत्र का भ्रमण किया और स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद आराकोट में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए रोहडू होते हुए हिमाचल प्रदेश पहुंचे. बता दें, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंहका लंबी बीमारी के कारण 8 जुलाई को निधन हो गया था. वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री भी रहे थे.

बता दें कि 10 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के अंतिम संस्कार से पहले विक्रमादित्य सिंह का राजतिलक किया गया. हिमाचल के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का 13 वर्ष की उम्र में बुशहर रियासत के 122वें राजा के रूप में राजतिलक हुआ था. रामपुर रियासत में यह प्रथा रही है कि राजा का अंतिम संस्कार तब तक नहीं होता, जब तक अगले उत्तराधिकारी का राजतिलक न हो, क्योंकि राज गद्दी को खाली नहीं छोड़ा जाता.

ये भी पढ़ें:वीरभद्र सिंह ने डांट की जगह दी प्रेम भरी सलाह तो छूट गई बीड़ी पीने की आदत

ये भी पढ़ें:जब वीरभद्र सिंह ने मरीजों को एयरलिफ्ट करने के लिए दिया सरकारी हेलीकॉप्टर, खुद रुके किन्नौर में

Last Updated : Jul 19, 2021, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details