रामपुर:शिमला जिला के रामपुर विधानसभा के तहत ज्यूरी में भाजपा की चुनावी जनसभा सभा में मुख्य वक्ता के रूप में उत्तराखंड के भाजपा उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने कहा कि इस बार हिमाचल में भी रिवाज बदलेगा. कुलदीप कुमार ने कहा कि रामपुर के लोगो में जोश देखकर लग रहा है कि भाजपा प्रत्याशी कौल नेगी जीत दर्ज करने वाले है. (Uttarakhand BJP Vice President Kuldeep)
कुलदीप कुमार ने कहा आज से 8 साल पहले जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर खड़ा होता था तो पूरी दुनिया भारत को मांगने वाले की नजर से देखती थी, लेकिन जब से मोदी सत्ता में आए हैं वैश्विक स्तर पर भारत को विश्वास की नजर से देखा जाता है. उन्होंने कहा उत्तराखंड में इस बार जो कांग्रेस और भाजपा की बारी-बारी की प्रथा को तोड़ रिवाज बदला है, उसी तर्ज पर हिमाचल में भी रिवाज बदलने वाला है. (Former BJP General Secretary Ratnesh)