हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुरेश भारद्वाज ने DDU अस्पताल का किया दौरा, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हरकत में आई सरकार - शिमला लेटेस्ट न्यूज

कोरोना वायरस के चलते इन दिनों हॉट स्पॉट बने शिमला शहर का जायजा लेने के लिए पूरी सरकार मैदान में उतर गई है. स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कोविड केयर सेंटर और आईजीएमसी के कोविड वार्ड का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. शहरी विकास मंत्री ने शहर के डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर का दौरा किया और कोरोना पॉजिटिव मरीजों से बात कर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया.

Urban Development Minister Suresh Bhardwaj visits DDU Hospital in shimla
फोटो.

By

Published : Nov 30, 2020, 7:02 PM IST

शिमला:कोरोना वायरस के चलते इन दिनों हॉट स्पॉट बने शिमला शहर का जायजा लेने के लिए पूरी सरकार मैदान में उतर गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने जहां शहर के मॉल रोड क्षेत्र का दौरा किया.

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कोविड केयर सेंटर और आईजीएमसी के कोविड वार्ड का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. शहरी विकास मंत्री ने शहर के डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर का दौरा किया और कोरोना पॉजिटिव मरीजों से बात कर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते सरकार को कुछ कड़े कदम उठाने पड़े हैं. जिसके चलते जिला शिमला में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है साथ ही मास्क न पहनने वालों के खिलाफ सख्ती पेश कर एक हजार रुपए जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया है.

वीडियो.

सामाजिक समारोहों के चलते जिला शिमला में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी

उन्होंने कहा कि सामाजिक समारोहों के चलते जिला शिमला में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते अस्पतालों में मरीजों के लिए कैपेसिटी फूल हो गई है. इस समस्या को देखते हुए डीडीयू और आईजीएमसी में बेडस की सुविधा बढ़ाई गई है.साथ ही स्वास्थ्य उपकरण और स्टाफ को बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं.

रामपुर सिविल अस्पतालों में अलग से कोविड वार्ड बनाए जाएं

उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिला के रोहड़ू और रामपुर सिविल अस्पतालों में अलग से कोविड वार्ड बनाए जाएंगे, ताकि कोरोना मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सके. उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है जिसके लिए जनता का सहयोग भी जरुरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details