हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शहरी विकास मंत्री ने नरेंद्र बरागटा को किया याद, कहा- उनसे मेरा पुराने रिश्ता

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) रविवार को जुब्बल कोटखाई दौरे पर रहे. दौरे के दौरान सुरेश भारद्वाज ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा बरागटा से सबसे पुराना रिश्ता रहा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र बरागटा का बागबानी क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है. जिसे जुब्बल कोटखाई की जनता कभी भी भुला नहीं पाएगी.

Urban Development Minister Suresh Bhardwaj was on Jubbal Kotkhai tour.
फोटो.

By

Published : Jul 25, 2021, 8:58 PM IST

शिमला:जुब्बल कोटखाई विधानसभा उपचुनावों के लिए भाजपा एक अलग रणनीति लेकर आगे बढ़ रही है. भाजपा ने यहां चुनाव प्रभारी के रूप में कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज (Cabinet Minister Suresh Bhardwaj) को नियुक्त किया है. भारद्वाज को हमेशा ही जुब्बल कोटखाई से विधायक नरेंद्र बरागटा (MLA Narendra Bragta) का राजनीति विरोधी समझा जाता है. हालांकि प्रभारी नियुक्त होने के बाद से ही भारद्वाज लगातार क्षेत्र के दौरे पर जा रहे हैं.

पिछले दिनों की हुई घोषणाओं को जमीन पर उतारने की पूरी कोशिश कर रहें हैं. रविवार को जुब्बल कोटखाई दौरे के दौरान सुरेश भारद्वाज ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा बरागटा से सबसे पुराना रिश्ता रहा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र बरागटा का बागवानी क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है. क्षेत्र में पराला मंडी और 99 करोड़ का सीए स्टोर नरेंद्र बरागटा की देन है.

दौरे के दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना (BJP state incharge Avinash Rai Khanna) ने कहा कि हमारी लड़ाई उस राजनीतिक दल से है जिसके पास कोई नेता नहीं है, नीति नहीं है और ना ही दिशा है. वहीं, भाजपा के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे शश्क्त नेतृत्व है. उन्होंने भारत का नाम पूरे विश्व में चमकाया है और निरंतर देश की सेवा में लगे है. उन्होंने कहा कि मुझे दुर्गम क्षेत्र में काम करने का अनुभव है और मैं एसे क्षेत्रों का दर्द समझता हूं.

हमारी सरकार ने प्रदेश और देश में इतने काम किए है कि हमारे कार्यकर्ता को सिर झुकाके नहीं सिर उठा कर वोट मांगने जाना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की फितरत है कि काम हम करते हैं और उसका श्रेय कांग्रेस लेने का प्रयास करती है. कांग्रेस ने आज तक जनता की तकलीफ दूर करने की कोशिश नहीं की ना कभी विजन की बात की पर केवल समाज में फुट डालने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी के दर्द और मुश्किलों को समझा है और उसको दूर करने का काम किया है. आज इस क्षेत्र को हमारी सरकार ने दो सब डिवीजन, सब तहसील, ब्लॉक व फायर स्टेशन दिए है. उन्होंने कहा कि जनता नरेंद्र बरागटा द्वारा जुब्बल कोटखाई (Jubbal Kotkhai) के किए गए अनगिनत कामों को कभी नहीं भूलेगी.

ये भी पढ़ें-बटसेरी गांव में लैंडस्लाइड में 9 पर्यटकों की मौत, MLA ने प्रशासन पर लगाया ये गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details