शिमला: जिला में कोरोना के मामलों में हर रोज बढ़ोतरी हो रही है. बीते एक सप्ताह से जिला में सौ से अधिक मामले हर रोज सामने आ रहे हैं. शिमला के विधायक और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों का ठीकरा शादी समारोह पर फोड़ दिया है और जिला में हो रही शादियों में कोरोना नियमों का पालन न करने की बात कही है.
सोमवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक पर इस पर चर्चा करने की बात कही है. वहीं, साथ ही उन्होंने दोबारा से लॉकडाउन लगाने से साफ इंकार किया. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिमला में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसका कारण शादियों का सीजन है जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं पहन रहे हैं और लोग सोच रहे हैं कि अब सब कुछ खुल गया है तो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते मामले बढ़ रहे हैं.