शिमला: राजधानी शिमला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के तहत नगर निगम द्वारा विकासनगर में बनाई गई दुकानों को शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने सोमवार को तहबाजारियों को आवंटित कर दी. इन 16 दुकानों को बनाने पर 35 लाख खर्च आया है. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विकास नगर में सड़क के साथ बैठे तह बाजारियों के लिए यह 16 दुकानें निर्मित कर आवंटित की गई हैं. इन दुकानों के बनने से जहां सड़क के किनारे बैठे तह बाजारियों को दुकानों का लाभ मिलेगा, वहीं शिमला शहर के सौंदर्यीकरण को भी लाभ प्राप्त होगा.
इसके अलावा शहरी विकास मंत्री ने परियोजना के तहत विकास नगर में 11 करोड़ रुपए से निर्मित होने जा रही पार्किंग और 2 करोड़ 50 लाख रुपए से निर्मित होने वाली लिफ्ट का भी निरीक्षण किया. उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यों को अक्टूबर, 2021 तक पूर्ण किया जाए.