हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निकाय चुनावः 1196 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में कैद, थोड़ी देर में नतीजों की घोषणा - निकाय चुनाव हिमाचल प्रदेश

शहरी निकाय चुनाव के लिए प्रदेश भर में 456 मतदान केंद्र बनाए गए थे. मतदान के लिए 3000 कर्मचारियों व सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी. हर बूथ पर तीन पोलिंग ऑफिसर, एक प्रजाइडिंग ऑफिसर, स्वास्थ्य कर्मी व सुरक्षा कर्मी तैनात थे.

URBAN BODY ELECTIONS IN HIMACHAL, हिमाचल में शहरी निकाय चुनाव
डिजाइन फोटो.

By

Published : Jan 10, 2021, 5:32 PM IST

शिमलाः हिमाचल में शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान खत्म हो है. हिमाचल में हो रहे निकाय चुनावों का आज फुल एंड फाइनल है. सभी उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो रहा है. आज उम्मीदवारों के लिए सबसे लंबा दिन रहेगा, क्योंकि देर शाम काउंटिंग के बाद रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा.

बता दें कि 50 निकायों में से 29 नगर परिषद और 21 नगर पंचायतों में ये मतदान हुआ. इन चुनावों में 401 वार्ड प्रतिनिधियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है. नारकंडा में 4 और गगरेट में एक उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं. ऐसे में अब 416 की बजाए 411 सीटों पर ही चुनाव हुआ. इस दंगल में 1196 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं.

कुल 2 लाख 87 हजार मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला शाम तक घोषित हो जाएगा. इसमें सबसे ज्यादा मतदाता कांगड़ा जिले में हैं. यहां 51 हजार 326 वोटर मतदान करेंगे.

सोलन में 47 हजार 091, सिरमौर में 38 हजार 355, मंडी में 38 हजार 194, ऊना में 34 हजार 803, हमीरपुर में 22 हजार 902, चंबा में 20 हजार 110, शिमला में 17 हजार 612, चंबा में 17 हजार 192 मतदाताओं ने प्रत्याशियों के भविष्य की फैसला करना था.

प्रदेश भर में बनाए गए थे 456 मतदान केंद्र

शहरी निकाय चुनाव के लिए प्रदेश भर में 456 मतदान केंद्र बनाए गए थे. चुनाव में 3000 कर्मचारी व सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे. हर बूथ पर तीन पोलिंग ऑफिसर एक प्रजाइडिंग ऑफिसर, स्वास्थ्य कर्मी व सुरक्षा कर्मी तैनात रहे.

इस बार के शहरी निकाय चुनाव की खास बात ये है कि ये चुनाव ईवीएम से करवाए गए और चुनावों में नोटा का विकल्प भी मौजूद था. इस बार कोविड महामारी के बीच सभी पोलिंग स्टेशनों पर कोविड गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा गया.

आज ही घोषित होंगे नतीजे

भले ही ये चुनाव पार्टी चुनाव चिन्ह पर नहीं हो रहे हैं, लेकिन पार्टी की विचारधारा से जुड़े लोगों को जीताने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता भी चुनाव प्रचार में डटे रहे. शाम पांच बजे मतदान खत्म होने के बाद मतगणना होगी और उसके बाद रिज्लट की घोषणा भी कर दी जाएगी. अब देखना है कि जनता किसे गद्दी सौंपती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details