शिमला:राजधानी शिमला के भराड़ी में एक निजी स्कूल की लीज को लेकर नगर निगम (Municipal Corporation) की मासिक बैठक में जमकर हंगामा देखने को मिला. मनोनीत पार्षद संजीव सूद और भराड़ी वार्ड की तनुजा चौधरी के बीच काफी देर तक बहस बाजी होती रही.
वहीं, हंगामा इतना बढ़ गया कि उप महापौर को कुछ समय के लिए हाउस को कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी. करीब 20 मिनट बाद दोबारा से हाउस की कार्रवाई शुरू की गई और निजी स्कूल को लीज देने को लेकर एक जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया जिसके बाद दोनों पक्ष शांत हुए.
मनोनीत पार्षद संजीव सूद ने स्कूल को लीज पर दिए जा रही जमीन पर सवाल उठाए और उसे गैरकानूनी बताया और कहा कि स्कूल को जमीन बॉटनिकल गार्डन बनाने के लिए दी थी, लेकिन इस जमीन पर एक क्रिकेट अकादमी चलाई जा रही है. जिससे बच्चों से पैसे लिए जा रहे हैं.
31 अप्रैल को इस जमीन की लीज समाप्त हो चुकी है
उन्होंने बताया कि स्कूल को 10 सालों के लिए जमीन लीज पर दी गई और 31 अप्रैल को इस जमीन की लीज समाप्त हो चुकी है. ऐसे में अब दोबारा स्कूल को लीज पर जमीन ना दी जाए.
वहीं, उप महापौर शैलेंद्र चौहान ने कहा कि यह दोनों पार्षदों का आपसी मामला है और स्कूल को लीज देनी है या नहीं और स्कूल द्वारा कोई नियमों के विपरीत दी गई है. इसकी जांच के लिए कमेटी का गठन किया है जो कि इस पूरे मामले की जांच करेगी.
पार्षद अनुजा चौधरी ने संजीव सूद पर ही आरोप लगाया कि वह नगर निगम की जमीन को हथियाने की फिराक में हैं. ऐसे में संजीव सूद निगम की किसी भी कार्रवाई में भाग नहीं ले सकते. उन्होंने निगम प्रशासन पर भी सवाल उठाए पूछा कि उन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है.
जिम मालिक मेडिकल स्टोर को नहीं मिली राहत