हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ओल्ड पेंशन स्कीम पर सदन में हंगामा, 5 मिनट तक स्थगित रही कार्यवाही - Old Pension Scheme in himachal

हिमाचल में ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme in himachal) को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि आप चिल्ला-चिल्ला कर अपनी बात कहते हैं, लेकिन संयम का प्रयोग नहीं करते. उन्होंने कहा कि कहा कि हम स्थिति से पूरी तरह वाकिफ हैं, विपक्ष संयम की भाषा का प्रयोग नहीं कर रहा है. साथ ही उन्होंने विपक्ष (CM Jairam thakur on Congress) कर्मचारियों को उकसा रहे हैं. इस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया.

Uproar in Himachal Assembly
ओल्ड पेंशन स्कीम पर सदन में हंगामा

By

Published : Mar 3, 2022, 5:43 PM IST

शिमला: ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme in himachal) को लेकर सदन में भी भारी हंगामा हुआ. सदन में विपक्ष द्वारा प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों सरकार द्वारा बात नहीं करने का मुद्दा उठाया. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में पूछा कि सरकार कर्मचारियों की बात सुना तो दूर कर्मचारियों पर वाटर कैनन और बल प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष संयम की भाषा का प्रयोग नहीं कर रहा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री पर संयमित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि आप चिल्ला-चिल्ला कर अपनी बात कहते हैं, लेकिन संयम का प्रयोग नहीं करते.

इस पर कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि आप की सरकार में तो कर्मचारियों पर इससे भी अधिक बल प्रयोग किया गया था. उन्होंने कहा कि विपक्ष कर्मचारियों को प्रदर्शन के लिए उकसा रहा है. यह यहां की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां तक सरकार की बात है तो सरकार अपना काम कर रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम स्थिति से पूरी तरह वाकिफ हैं, विपक्ष संयम की भाषा का प्रयोग (CM Jairam thakur on Congress) नहीं कर रहा है. विपक्ष कर्मचारियों को उकसा रहे हैं. इस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष का कहना है कि कर्मचारियों को प्रदर्शन करने पर मजबूर किया गया.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के नेता भाषा पर चयन करें. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप बदतमीजी से बात कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप हमेशा चिल्लाकर बोलते हैं और सुनने की आदत नहीं है. सदन में हंगामे के बीच विपक्ष के सदस्य अपनी सीटों पर खड़े हो गए और कर्मचारियों के मुद्दे पर सदन में नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में प्रति व्यक्ति आय ने पार किया दो लाख का आंकड़ा, सीएम ने सदन में रखी आर्थिक सर्वे रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details