शिमला: ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme in himachal) को लेकर सदन में भी भारी हंगामा हुआ. सदन में विपक्ष द्वारा प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों सरकार द्वारा बात नहीं करने का मुद्दा उठाया. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में पूछा कि सरकार कर्मचारियों की बात सुना तो दूर कर्मचारियों पर वाटर कैनन और बल प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष संयम की भाषा का प्रयोग नहीं कर रहा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री पर संयमित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि आप चिल्ला-चिल्ला कर अपनी बात कहते हैं, लेकिन संयम का प्रयोग नहीं करते.
इस पर कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि आप की सरकार में तो कर्मचारियों पर इससे भी अधिक बल प्रयोग किया गया था. उन्होंने कहा कि विपक्ष कर्मचारियों को प्रदर्शन के लिए उकसा रहा है. यह यहां की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां तक सरकार की बात है तो सरकार अपना काम कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम स्थिति से पूरी तरह वाकिफ हैं, विपक्ष संयम की भाषा का प्रयोग (CM Jairam thakur on Congress) नहीं कर रहा है. विपक्ष कर्मचारियों को उकसा रहे हैं. इस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष का कहना है कि कर्मचारियों को प्रदर्शन करने पर मजबूर किया गया.