रामपुर :हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों नेता प्रचार में जुटे हुए हैं. कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी चुनाव प्रचार कर रही हैं. इसी दौरान उन्होंने एक बार फिर अपर और लोअर हिमाचल को लेकर बयान दिया है. दरअसल इन दिनों प्रतिभा सिंह रामपुर में चुनाव प्रचार कर रही हैं. इसी दौरान वो ननखड़ी पहुंची थी जहां उन्होंने लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की थी. (Pratibha Singh in Rampur) (Pratibha singh on mandi by election)
'रामपुर वालों की बदौलत बनी सांसद' - प्रतिभा सिंह ने रामपुर में लोगों से कहा कि आपने कांग्रेस का साथ पहले भी दिया है और इज्जत, मान खूब दिया है. उपचुनाव के दौरान आपने मुझे बहुमत दिया और अकेले रामपुर से ही मुझे 20 हजार वोटों की लीड मिली थी, जबकि मैं रामपुर में इतने दौरे भी नहीं कर पाई थी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि मैं इसके लिए रामपुर का शुक्रिया और आभार जताती हूं. रामपुर की वजह से ही मैं सांसद बनी, मुझे नीचे से इतनी उम्मीद नहीं थी. यहां नीचे का मतलब लोअर हिमाचल है. (Pratibha singh on upper himachal)
प्रतिभा सिंह के बयान के मुताबिक साल 2021 में मंडी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में उन्हें रामपुर से अच्छे खासे वोट मिले हैं. मंडी लोकसभा सीट में मंडी जिले के अलावा, रामपुर, किन्नौर और भरमौर विधानसभा सीट आती है. शिमला जिले का रामपुर ऊपरी हिमाचल में आता है. प्रतिभा सिंह ने रामपुर के लोगों को आभार जताते हुए कहा कि उन्हें मंडी संसदीय क्षेत्र के निचले या मैदानी इलाकों से ये उम्मीद नहीं थी. चुनावी माहौल में उनके इस बयान से एक बार फिर ऊपरी या निचले हिमाचल या क्षेत्र विशेष की राजनीति का मुद्दा फिर से उभर सकता है. (Pratibha Singh on Regionalism) (Pratibha Singh on lower Himachal)