शिमला:हिमाचल प्रदेश में जनवरी महीने में बर्फ से पहाड़ ढके रहते थे और ठंड से हाल बेहाल होते थे. वहीं, इस साल जनवरी महीने में पहाड़ों पर चटक धूप खिल रही है और तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, लेकिन मैदानी इलाकों में ठंड से हाल बेहाल है. मैदानी इलाकों में लगातार दो दिन न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज हुआ है. जिससे ठिठुरन बढ़ गई है. ऊना का न्यूनतम तापमान -1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि मंडी में -0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 11.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. ऊना में 9 साल बाद तापमान माइनस में गया है. मैदानी इलाकों में मंगलवार सुबह भी कोहरा छाया रहा. इससे कई जगह वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है. बुधवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा. इस दौरान कुछ हिस्सों में बर्फबारी की आशंका है. वहीं, उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों में धुंध पड़ रही है. जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. जिससे ठंड में काफी इजाफा हुआ है. आगामी दो दिनों के दौरान सुबह के समय मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन के अलग-अलग हिस्सों में कोहरा छाए रहने की संभावना है. वाहन चालकों को सुबह के समय सावधानी से यात्रा करने की सलाह जारी की है.