शिमला: राजधानी में सड़कों पर लोगों की दबंगई इतनी बढ़ गई है कि अब गाड़ी चालकों को भी रोक कर थप्पड़ जड़ दिया जाता है. ऐसा ही एक मामला राजधानी के उपनगर संजौली में समाने आया है जहां एडवोकेट जनरल के ड्राइवर को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया.
शिमला की सड़कों पर शरारती तत्वों की दबंगई, एडवोकेट जनरल के ड्राइवर को मारा थप्पड़ - एसपी ओमापति जंबाल
रविवार रात 9 बजे करीब शिमला के ढली टनल पर शरारती तत्वों ने हिमाचल के महा अधिवक्ता अशोक कुमार के गाड़ी एचपी 07 डी 0675 के चालक को थप्पड़ जड़ दिया.
![शिमला की सड़कों पर शरारती तत्वों की दबंगई, एडवोकेट जनरल के ड्राइवर को मारा थप्पड़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3269722-thumbnail-3x2-ggg.jpg)
एडवोकेट जनरल के ड्राइवर को मारा थप्पड़
जानकारी के अनुसार रविवार रात 9 बजे करीब शिमला के ढली टनल पर हिमाचल के महा अधिवक्ता अशोक कुमार के गाड़ी एचपी 07 डी 0675 के चालक को थप्पड़ जड़ दिया. उसके बाद संजौली में लंबा जाम लगा रहा. उस वक्त अधिवक्ता स्वयं गाड़ी में मौजूद थे.
एडवोकेट जनरल के ड्राइवर को मारा थप्पड़
एसपी ओमापति जाम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ी के चालक रवि ने पुलिस में लिखित शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
Last Updated : May 13, 2019, 7:09 PM IST