शिमलाःहिमाचल प्रदेश में आए दिन स्कूल भवनों के असुरक्षित होने की बात सामने आती रहती है. प्रदेश भर के ग्रामीण इलाकों में कई स्कूल भवन जर्जर हालात में है. ऐसे में शिक्षा निदेशालय ने इन भवनों को दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी है.
जल्द शुरू होगा भवन दुरुस्त करने का काम
हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला अधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र के असुरक्षित भवनों का रिकॉर्ड तलब किया है. निदेशालय ने सभी अधिकारियों से इस रिकॉर्ड को 2 हफ्ते में जमा करने के निर्देश जारी किए हैं. शिक्षा निदेशालय प्रदेशभर से प्राप्त रिकॉर्ड को शिक्षा विभाग के सामने सौंपेगा. इसके बाद प्रदेश भर में जर्जर और असुरक्षित भवनों को ठीक करने का काम शुरू किया जाएगा.