रामपुर: कुल्लू जिला के आनी की पांच पंचायतों में लहसुन की फसल खराब होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. आनी खण्ड की ग्राम पंचायत खनाग, लझेरी, खनी, कोहिला, कमांद में किसानों की लहसुन की फसल बीमारी लगने के कारण खराब हो गई.
गांव के किसानों ने बताया कि लहसुन को अज्ञात बीमारी लगी है. जिस कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है. इस संबंध में जैसे ही कृषि विभाग की टीम को भनक लगी तो आनी से अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसको लेकर शनिवार को कृषि विभाग आनी के विशेषज्ञ रामचन्द्र की टीम ने पांच पंचायतों के विभिन्न गांव का दौरा किया और मौके पर लहसुन की खराब फसल का निरीक्षण किया.
कृषि विभाग की टीम लहसुन का निरीक्षण करते हुए कृषि विभाग के अधिकारी रामचन्द्र ने बताया कि किसानों की 11 लाख का लहसुन खराब हो गया है. जिसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. किसानों को मुआवजा और सहायता देने के लिए सरकार को नुकसान की पूरी रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी. ग्राम पंचायत खनाग के उप प्रधान बुद्धि सिंह राणा ने बताया कि गांव के लोगों ने लहसुन लगाकर अपना रोजगार चलाया है. इस बार लाखों रुपए की लहसुन की फसल अज्ञात बीमारी की चपेट में आ गई जिससे किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है.
किसानों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें पूरा मुआवजा दिया जाए. कृषि विभाग ने किसानों को मौके पर बताया कि वह तीन साल तक अपनी भूमि में लहसुन की फसल की पैदावार नहीं करें. इसके लिए प्राकृतिक खेती को तैयार करने के लिए किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और अधिकारी ने बताया की मटर और आलू का बीमा 31 मई तक करें, ताकि बीमारी लगने पर इन फसलों का सरकार बीमा समय पर दे सकें.