शिमला: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुरुवार को राजधानी शिमला में भी एकता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर एकता परेड का आयोजन किया गया. सीटीओ से रिज और रिज पर शपथ लेने के बाद परेड वापिस सीटीओ गयी. परेड में 12 टुकड़ियों ने भाग लिया, जिसमें पुलिस जवान, महिला पुलिस, पैरामिलिट्री, होमगार्ड, फायर बिग्रेड, एनसीसी ओर नशा निवारण की टुकड़ी ने भाग लिया.
शिमला में सरदार पटेल की जयंती पर परेड का आयोजन, DIG ने दिलाई एकता की शपथ
शिमला में गुरुवार को एकता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर डीआईजी ने जवानों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता व सुरक्षा की शपथ दिलाई.
एकता दिवस पर एकता परेड का आयोजन किया गया
परेड के रिज पर पहुंचने पर डीआईजी एसआर (साउथर्न रेंज) आसिफ जलाल ने जवानों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता व सुरक्षा की शपथ दिलाई. इस दौरान रिज पर परेड को देखने के लिए स्थानीय लोग, पर्यटक, पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
डीआईजी ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश के लिए बहुत कुछ किया है और आज उनके जन्मदिन पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता व सुरक्षा की शपथ ली है.
Last Updated : Oct 31, 2019, 6:20 PM IST