हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू को फ्रंट और मंत्री को बैक सीट पर बिठा करवाया बदहाल सड़क पर सफर, हाथ जोड़कर की ये गुजारिश - Unique protest

CM Sukhvinder sukhu cut out in car viral video: हिमाचल प्रदेश में सड़कों की बदहाली को लेकर एक दिलचस्प वीडियो विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किया है. जिसमें एक शख्स की कार में मुख्यमंत्री और एक मंत्री बैठे दिख रहे हैं और कार बदहाल सड़क पर चल रही है. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें ख़बर

unique protest regarding road condition in himachal
unique protest regarding road condition in himachal

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 17, 2024, 1:07 PM IST

Updated : Jan 17, 2024, 5:02 PM IST

शिमला: सरकार के काम से नाखुश होकर लोग तरह-तरह से नाराजगी जाहिर करते हैं. इनमें से विरोध के कुछ तरीके बहुत दिलचस्प और अनूठे होते हैं, जो आम लोगों के साथ-साथ सरकार तक का ध्यान खींचते हैं. ऐसा ही विरोध हिमाचल प्रदेश के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के एक शख्स ने किया है. मजाकिया अंदाज में एक वीडियो बनाया गया है जिसके जरिये सीधे मुख्यमंत्री और एक मंत्री से गुहार लगाई है. वीडियो वायरल होने के बाद खुद सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किया है.

वीडियो में क्या है- वीडियो में एक शख्स कार में बैठा है, जिसने फ्रंट सीट पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का कटआउट रखा हुआ है. थोड़ी देर में कार की बैक सीट पर हिमाचल सरकार के कृषि मंत्री चंद्र कुमार का कटआउट भी दिखता है. यह शख्स मुख्यमंत्री के कटआउट के सामने हाथ जोड़कर कहता है कि वो नगरोटा सुरिया से लंज तक की खस्ताहाल सड़क का सफर उन्हें करवाना चाहता है ताकि सड़क की बदहाली के बारे में उन्हें भी पता चल सके. मजाकिया लहजे में बनाए गए 2 मिनट 49 सेकेंड के इस वीडियो में वह शख्स जब कार चलाता है तो खराब सड़क होने के कारण मुख्यमंत्री और मंत्री का कटआउट कई बार सीट से झटके खाकर गिरता है. जिसपर वह शख्स माफी मांगता है और सड़क की बदहाली का जिक्र करता है.

विक्रमादित्य सिंह ने पोस्ट किया वीडियो

PWD मंत्री ने किया पोस्ट- इस वीडियो को कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किया है. PWD मंत्री ने एक मतदाता के रूप में अपनी जिम्मेदारी समझने के लिए शख्स की तारीफ की है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपनी सम्साय को प्रस्तुत करने के लिए बधाई दी है. साथ ही कहा कि इस खस्ताहाल सड़क का कड़ा संज्ञान लिया है और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 3 में इसके सुधार और विस्तार के लिए विभाग को दे दी है और 10 करोड़ की लागत से इसका काम जल्द शुरू करवाया जाएगा.

"लोकतंत्र में सरकार की कमियां उजागर करना किसी भी ज़िम्मेवार मतदाता की ज़िम्मेदारी होती है जिसे यह साथी बखूबीं निभा रहे हैं और जिस मज़ाकिया अन्दाज़ में इसे प्रस्तुत किया हैं उसके लिए यह बधाई के पात्र हैं वरना आजकल “मिमिक्री” जो एक कला हैं उस पर भी दिल्ली में केस कर दिये जाते हैं. बहरहाल हमने इस सड़क “ नगरोटा सूरिया से लंज” की ख़स्ता हाल का कड़ा संज्ञान लिया है और PMGSY 3 में इसके सुधारी करण और विस्तारीकरण की स्वीकृति अपने विभाग HPPWD को दे दी हैं और 10 CRORE रुपया की लागत से इस सड़क का कार्य तुरंत शुरू करवाया जाएगा. जय श्री राम" - कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह की सोशल मीडिया पोस्ट से

ये भी पढ़ें :क्यों अधीर हो रहे सुधीर शर्मा... क्या लोकसभा चुनाव से पहले आर-पार के मूड में हैं धर्मशाला के एमएलए ?

Last Updated : Jan 17, 2024, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details