हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में आज वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल - मंडी लोकसभा क्षेत्र

मंडी लोकसभा क्षेत्र लिए आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली में प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे. वर्चुअल रैली का आयोजन दोपहर 3 बजे किया जाएगा.

Union Minister Piyush Goyal will address virtual rally in Mandi
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल. फाइल

By

Published : Jun 30, 2020, 10:43 AM IST

शिमला: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज दोपहर 3 बजे हिमाचल की मंडी लोकसभा क्षेत्र के लिए जनसंवाद वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली के मद्देनजर सीएम जयराम ठाकुर समेत कई बीजेपी नेता शिमला के बीजेपी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे.

भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि देश में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल 30 मई 2020 को पूरा हो चुका है. इस कार्यकाल में सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले भी लिए हैं. जिनमें जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और सेक्शन 35A का हटाना, तीन तलाक बिल का पारित होना और राम मंदिर निर्माण शामिल हैं.

त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर देशभर में पार्टी एक विशेष अभियान शुरू कर चुकी है, जिसके तहत बीजेपी जनता से संवाद कर रही है. इस अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश में चारों संसदीय क्षेत्रों में चार बड़ी वर्चुअल रैलियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हर वर्चुअल रैली में करीब 50,000 लोगों को जोड़ा जाएगा. जिसकी रूप रेखा प्रदेश बीजेपी ने तय कर ली है.

जम्वाल ने बताया की इस विशेष अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में इसी तरह की वर्चुअल रैलियों का आयोजन करने जा रही है, जिसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 1000 लोगों को रैलियों के माध्यम से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बीजेपी वर्चुअल रैली के माध्यम से जनता से संवाद करने जा रही है.

ये भी पढ़ें:HPU में मंगलवार को होगी कार्यकारिणी परिषद की बैठक, लिये जा सकते हैं ये फैसले

ABOUT THE AUTHOR

...view details