हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर ने लोहर देहला में कौशल और खेल के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का किया शिलान्यास - केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ऊना

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से जिला ऊना के अपने आदर्श ग्राम लोअर देहला में कौशल और खेल के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का शिलान्यास किया.जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनावों के प्रभारी के रूप में घाटी में चुनावी कार्यक्रमों में व्यस्त अनुराग ठाकुर ने देहलां में शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया.

Center of Excellence will enhance the younger generation of Himachal
हिमाचल की युवा पीढ़ी को निखारेगा सेंटर ऑफ एक्सीलें

By

Published : Dec 14, 2020, 9:12 PM IST

शिमला: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से जिला ऊना के अपने आदर्श ग्राम लोअर देहला में कौशल और खेल के लिए उत्कृष्टता केंद्र यानी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का शिलान्यास किया. इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निर्माण पर लगभग 5 करोड़ रुपए का खर्च आएगा जो इंडस्ट्री को उसकी जरूरत के मुताबिक़ प्रशिक्षित युवाओं की मांग को पूरा करने का काम करेगा.

डीडीसी चुनावों में व्यस्तता के बावजूद निकाला समय

इन दिनों जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनावों के प्रभारी के रूप में घाटी में चुनावी कार्यक्रमों में व्यस्त अनुराग ठाकुर ने देहलां में शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया. जम्मू कश्मीर से इस वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़े अनुराग ठाकुर ने केंद्र के शिलान्यास की बधाई देते हुए कहा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस युवाओं का हुनर निखारने में अहम भूमिका निभाएगा.

समय की मांग है सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस समय की मांग है क्योंकि यह युवाओं के लिए कौशल विकास के साथ-साथ खेलों में भी बढ़ाने के लिए कई अवसर उपलब्ध करवाता है. यहां उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षित किया जाता है. साथ ही रोज़गार-स्वरोज़गार क्षेत्र में उपजी संभावनाओं की पूर्ति के लिय युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है.

हिमाचल के युवाओं की प्रतिभा निखारेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

यह हिमाचल की नई पीढ़ी के स्किल डेवलपमेंट, खेलों में आगे बढ़ाने और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतने के साथ भविष्य का नेतृत्व तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. हाल ही में देहला से निकल कर चार कबड्डी खिलाड़ियों ने प्रो कबड्डी लीग जैसी प्रतियोगिता में भाग लेकर हिमाचल की प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं.

यह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्किल्स एंड स्पोर्ट्स युवाओं के कौशल को बढ़ाने की दिशा में काम करेगा. अनुराग ठाकुर ने पहले भी खेल महाकुंभ और भारत दर्शन जैसे कार्यक्रमों के जरिए युवाओं के बीच काम करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें:विदेशों की तर्ज पर हिमाचल में भी भांग की खेती को मिल सकती है मान्यता, स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details