शिमला:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. अनुराग ठाकुर ने कहा है कि केजरीवाल अराजकता के प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल कि दिल्ली में ईमामों को ₹18000 की राशि दे रहे हैं, लेकिन मंदिरों के पुजारियों, गुरुद्वारों के ग्रंथियों, चर्चों के पादरियों को यह राशि नहीं दी जा रही. इस तरह दोहरा मापदंड दिल्ली की केजरीवाल सरकार अपना रही है. (Union Minister Anurag Thakur) (Anurag Thakur on Kejriwal)
अनुराग ठाकुर ने सवाल किया कि आखिर केजरीवाल बाकियों को कब पैसा देंगे? उन्होंने आम आदमी पार्टी हमला बोलते हुए कहा कि यह वही पार्टी है, जो कि राम मंदिर का विरोध कर रही थी. इसकी पार्टी के नेता देवी देवताओं के खुलेआम अपमान कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के एक मंत्री को इस कारण अपने पद से भी इस्तीफा देना पड़ा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के बनने के बाद पंजाब में अपराध तेजी से बढ़े हैं. हालात यह है कि तीन माह में ही 70 से ज्यादा हत्याएं हो गई हैं. (himachal assembly election 2022)
अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर निशाना साधा. साल 2019 में बढ़ाई गई मौलवियों तनख्वाह:दिल्ली वक्फ बोर्ड ने साल 2019 में मस्जिदों के इमामों की सैलरी में बढ़ोतरी का फैसला किया था. दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान ने एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में ये ऐलान किया था. अमानतुल्लाह खान ने इमामों की सैलरी 10 हजार से बढ़ाकर 18 हजार करने की थी. इसको लेकर अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर निशाना साधा है.
पढ़ें-9 नवंबर को सुजानपुर में रैली करेंगे पीएम मोदी: प्रेम कुमार धूमल
अराजकता के प्रतीक केजरीवाल: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भारतीय मुद्रा नोटों पर भगवान गणेश की तस्वीरें रखने की अपील की है. इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि राम मंदिर का विरोध करने वालों, हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले एक मंत्री को बर्खास्त करना पड़ा. यह अरविंद केजरीवाल अराजकता के प्रतीक हैं. वह नए प्रचार को बढ़ावा देते है ताकि उसके भ्रष्टाचार पर चर्चा न हो. इसलिए सीएम केजरीवाल हिमाचल में चुनाव जीतने के सपने को त्याग दें क्योंकि जनता बीजेपी सरकार के काम से खुश है और दोबारा सत्ता में बैठाने वाली है.