शिमला: केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर दो दिवसीय दौरे पर तेलंगाना पहुंचे. जहां अनुराग गोशामहल विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार टी राजा सिंह के नामांकन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश कि कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा की कांग्रेस सबसे बड़ी ठग पार्टी है, जो सिर्फ और सिर्फ सत्ता में आने के लिए झूठी गारंटियां देती है. ठाकुर ने कहा हिमाचल चुनाव से पहले कांग्रेस ने लोगों को रिझाने के लिए बड़े-बड़े वादे किए थे.
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल कांग्रेस के चुनावी वादों की लिस्ट दिखाई. उन्होंने कहा कांग्रेस ने हिमाचल में युवाओं को 5 लाख नौकरी का वादा किया था, जो नहीं दिया. माता बहनों को प्रतिमाह ₹1500 देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक एक भी माता-बहन को यह पैसा नहीं मिला. इन्होंने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया था. आज उल्टा हिमाचल वासियों के बिजली बिल ज्यादा आ रहे हैं. इन्होंने कहा था कि हिमाचल में बागवान फलों की कीमत तय करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.