शिमला:हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज शनिवार को शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Anurag Thakur Press Conference) की. इस दौरान ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में भाजपा सरकार फिर रिपीट करेगी और पहले से ज्यादा सीटें इस चुनाव में भाजपा को मिलेगी. ठाकुर ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने हिमाचल में चहुंमुखी विकास किया है. 5 साल पहले हिमाचल में कुछ भी नजर नहीं आता था लेकिन अब आईआईटी, आईआईएम, छह मैडिकल जैसे बड़े संस्थान नजर आ रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल में एम्स, हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, फोर लेन दिए हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने कहा कि कांग्रेस रेलवे लाइनों के लिए भूमि अधिग्रहण तक नहीं कर पाई. वहीं, भाजपा सरकार ने ऊना-तलवाड़ा लाइन को बनाकर तैयार कर दिया. देश की सबसे बड़ी रफ्तार वाली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मोदी सरकार ने हिमाचल को दी और बिलासपुर रेलवे लाइन का काम भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में डबल इंजन की सरकार ने विकास की रफ्तार तेज की है. लोगों का निःशुल्क इलाज हो इसके लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना लागू की तो हिमाचल की जयराम सरकार ने हिमकेयर योजना लागू की.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत केंद्र ने 9 करोड़ लोगों को तो हिमाचल में गृहिणी सुविधा योजना के तहत 3 लाख परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए. मोदी सरकार ने ₹200 करोड़ की वैक्सीन देश को दी, तो हिमाचल सरकार ने पहली और दूसरी डोज में पहले स्थान पर रहने का देश में कीर्तिमान बनाया. उड़ान योजना के तहत शिमला से फ्लाइट्स शुरू कर दी गई हैं, धर्मशाला और भुंतर की एयर कनेक्टिविटी भी बढ़ाई गई है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल ने शिक्षा और स्वास्थ्य में देश में अलग पहचान बनाई है. हिमाचल में मेडिकल सीटें देश की औसत सीटों से कहीं ज्यादा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल को मेडिकल डिवाइस पार्क, बल्क ड्रग्स पार्क डबल इंजन सरकार की उपलब्धि है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमचाल में दोबारा से भाजपा सरकार बनने पर रोपवे प्रोजेक्टों से कनेक्टिवटी बढ़ाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मटौर-शिमला सड़क को फोरलेन बनाने का काम किया जा रहा है, जिससे यह सड़क दुगनी से चौड़ी हो जाएगी.
पढ़ें-केजरीवाल जी! दिल्ली में मौलवियों को मिलते हैं 18 हजार रुपये, पुजारी और पादरियों को क्यों नहीं?
मंहगाई के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंहगाई वैश्विक स्तर पर बढ़ी है. महामारी के कारण सप्लाई चेन बाधित होने से मंहगाई बढ़ी है. दुनिया में भी तीन से चार गुणा अधिक मंहगाई बढ़ी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें बढ़ने के बाद भी इस पर टैक्स में कटौती की है और जहां राज्य में भाजपा की सरकारें हैं, वहां पर भी टैक्स तेल पर घटाया गया है.