हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद पहली दफा हिमाचल आ रहे हैं अनुराग ठाकुर, जानें शेड्यूल - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

Union Minister Anurag Thakur: हिमाचल विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहली दफा वीरवार को हिमाचल के दौरे पर आ रहे हैं. प्रयास संस्था के द्वारा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत तक यह केंद्र स्थापित किए गए हैं. कार्यक्रम के दौरान 140 लैपटॉप वितरित किए जाएंगे.

Union Minister Anurag Thakur News
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.

By

Published : Jan 18, 2023, 8:07 PM IST

Updated : Jan 18, 2023, 8:35 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहली दफा वीरवार को हिमाचल के दौरे पर आ रहे हैं. दो दिवसीय दौरे के तहत वह गृह जिला हमीरपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में वीरवार को हिस्सा लेंगे. केंद्रीय मंत्री वीरवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दिशा की बैठक लेंगे और उसके बाद एक से श्रेष्ठ केंद्रों को लैपटॉप और उनमें पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल बैग भेंट करेंगे. 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे यह कार्यक्रम दोसड़का स्थित पुलिस लाइंस ग्राउंड में आयोजित होगा.

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 140 एक से श्रेष्ठ केंद्रों संचालित किए गए हैं. जिनमें 2500 से भी अधिक बच्चों को निशुल्क शिक्षा का लाभ मिल रहा है. प्रयास संस्था के द्वारा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत तक यह केंद्र स्थापित किए गए हैं. कार्यक्रम के दौरान 140 लैपटॉप वितरित किए जाएंगे. प्रयास संस्था के माध्यम से इनर केंद्रों में पढ़ाई-लिखाई की सभी आवश्यक सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जा रही हैं और साथ ही बच्चों के समग्र विकास के लिए उन्हें प्रतिदिन प्रोटीन शेक भी दिया जा रहा है. यही नहीं एक से श्रेष्ठ केंद्रों के माध्यम से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं.

अनुराग सिंह ठाकुर एक से श्रेष्ठ केंद्रों के आधुनिकीकरण के लिए सभी केंद्रों को लैपटॉप प्रदान कर 'एक से श्रेष्ठ स्मार्ट क्लास' की शुरुआत करेंगे. इसके साथ साथ एक से श्रेष्ठ के सभी बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने और उनकी एकाग्रता शक्ति को बढ़ाने के लिए, 'स्कूल बैग कम स्टडी टेबल' भेंट करेंगे. वीरवार को केंद्रीय मंत्री 11:00 बजे दिशा की बैठक में हिस्सा लेने के बाद 1:00 बजे दोसड़का पुलिस मैदान में आयोजित आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. 3:30 बजे वह सर्किट हाउस हमीरपुर में लोगों से मुलाकात करेंगे.

20 जनवरी को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में होंगे केंद्रीय मंत्री: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 20 जनवरी को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में दौरान हिस्सा लेंगे. दो दिवसीय दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का रात्रि ठहराव उनके समीरपुर स्थित घर पर ही होगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में बर्फबारी शुरू, कल कहां होगा 'स्नोफॉल' जानें एक क्लिक में

Last Updated : Jan 18, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details