हमीरपुर:हिमाचल विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहली दफा वीरवार को हिमाचल के दौरे पर आ रहे हैं. दो दिवसीय दौरे के तहत वह गृह जिला हमीरपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में वीरवार को हिस्सा लेंगे. केंद्रीय मंत्री वीरवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दिशा की बैठक लेंगे और उसके बाद एक से श्रेष्ठ केंद्रों को लैपटॉप और उनमें पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल बैग भेंट करेंगे. 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे यह कार्यक्रम दोसड़का स्थित पुलिस लाइंस ग्राउंड में आयोजित होगा.
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 140 एक से श्रेष्ठ केंद्रों संचालित किए गए हैं. जिनमें 2500 से भी अधिक बच्चों को निशुल्क शिक्षा का लाभ मिल रहा है. प्रयास संस्था के द्वारा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत तक यह केंद्र स्थापित किए गए हैं. कार्यक्रम के दौरान 140 लैपटॉप वितरित किए जाएंगे. प्रयास संस्था के माध्यम से इनर केंद्रों में पढ़ाई-लिखाई की सभी आवश्यक सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जा रही हैं और साथ ही बच्चों के समग्र विकास के लिए उन्हें प्रतिदिन प्रोटीन शेक भी दिया जा रहा है. यही नहीं एक से श्रेष्ठ केंद्रों के माध्यम से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं.