शिमला: हिमाचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिंता जताई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश के अन्य कोरोना प्रभावित राज्यों के साथ-साथ हिमाचल पर चर्चा करते हुआ कहा कि कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों पर जल्द से जल्द ध्यान देने की जरूरत है.
हिमाचल में कोरोना का कहर!
गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश में सोमवार को दोपहर 2 बजे तक कोरोना के 805 नए मामले आए हैं जबकि 1,445 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अबतक 1,05,296 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 83,598 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना से अब तक 1583 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इलाज के लिए 42 लोग प्रदेश से बाहर गए हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि अभी भी प्रदेश में 20,060 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
पूर्व सीएम शांता कुमार ने की लॉकडाउन लगाने की मांग
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने प्रदेश सरकार से लॉकडाउन लगाने की अपील की है. शांता कुमार ने कहा कि कांगड़ा जिले की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है जो चिंताजनक है. ऐसे में सरकार को ठोस निर्णय लेकर लॉकडाउन लगा देना चाहिए और जिस तरह से आए दिन प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ये सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती है. अब सरकार के लॉकडाउन लगा देना चाहिए.
ये भी पढ़ें:नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, भुंतर में प्लांट से हर दिन 400 सिलेंडर की होगी आपूर्ति