शिमला/मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में हिमालयी राज्यों का कॉन्क्लेव शुरू हो गया है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रही हैं. वहीं, चार हिमालयी राज्यों के मुख्यमंत्री कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं. वहीं जिन राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं आए, वहां से कैबिनेट मिनिस्टर या उच्च अधिकारी कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. इस कॉन्क्लेव में हिमालयी राज्यों के समस्याओं पर मंथन होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि हिमालयी राज्यों को वित्तमंत्री खास तोहफा दे सकती हैं.
ये VVIP कार्यक्रम में पहुंचे
- हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
- नागालैंड के मुख्यमंत्री निफ्यू रियो
- मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा
- उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
- मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक
- सिक्किम की ओर से डॉ. महेंद्र पी. लामा
- नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार
- जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार केके शर्मा
वहीं कॉन्क्लेव में आए मेहमानों का उत्तराखंड के पारंपरिक नृत्य और पुलिस के विशेष बैंड की धुन पर स्वागत किया जा रहा है. ये कॉन्क्लेव 11 हिमालयी राज्यों में विकास के मामलों में एक जैसी समस्याओं को लेकर आयोजित किया जा रहा है. कॉन्क्लेव में विकास और अन्य मुद्दों पर मंथन किया जाएगा. जिसमें पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन, वन अधिनियम जैसे मुद्दे शामिल होंगे. वहीं हिमालय राज्यों के कॉमन एजेंडे को मूल रूप दिया जाएगा.