शिमला: प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्रों को अटल वर्दी योजना के तहत स्मार्ट वर्दी देने की प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू कर दी जाएगी. शिक्षा विभाग की ओर से वर्दियां जिला स्तर पर स्टोर में पहुंचाई जा रही हैं. यहीं से छात्रों को वर्दी आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू होगी. कोविड 19 की परिस्थितियों की वजह से छात्रों तक यह स्मार्ट वर्दी उनके घरों तक पहुंचाई जाएगी.
छात्रों को वर्दी के दो सेट देने के साथ ही सिलाई के पैसे भी दिए जाएंगे. यह पैसे छात्रों के अकाउंट में ही विभाग की ओर से डाले जाएंगे. शिक्षा विभाग ने वर्दी आवंटन को लेकर निर्देश सभी स्कूल प्रधानाचार्यों को जारी कर दिए हैं. स्कूल प्रधानाचार्यों को विभाग की ओर से वर्दी आवंटन की पूरी जानकारी स्कूल प्रशासन से अपने स्तर पर एकत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं. छात्रों को घर तक वर्दी पहुंचाने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी.
वहीं, इसके लिए अभिभावकों का सहयोग भी लिया जाएगा. स्कूल प्रबंधन समिति का सहयोग लेकर शिक्षकों और अभिभावकों की मदद से छात्रों के घरों तक वर्दी पहुंचाने की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. शिक्षा विभाग की ओर से सत्र 2018-19 और 2019- 20 के लिए एक साथ ही वर्दी के टैंडर कर लिए गए थे.