शिमला: अगर आप अपने आधार में ऑनलाइन जाकर कुछ अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए अब कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा. यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नागरिकों को मुफ्त में आधार के लिए ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट करने की सुविधा प्रदान करने का फैसला किया है. यूआईडीएआई अगलेतीन महीने तक आधार अपडेट पर आपसे कोई भी पैसा नहीं लेगा. यूआईडीएआई के इस फैसले से लाखों लोगों को फायदा होगा.
सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 8 से 10 वर्षों के अंतराल में जिन लोगों ने अपना आधार अपडेट नहीं करवाया है. उन्हें अपनी पहचान एवं पते से संबंधित दस्तावेज व प्रमाण-पत्र अपलोड करने होंगे. इसके लिए आधार सेवा केंद्र में 50 रुपये शुल्क देय रहता है, लेकिन लोगों को राहत देते हुए ऑनलाइन आधार अपडेशन सेवा तीन माह तक निःशुल्क रहेगी. कोई भी व्यक्ति 15 मार्च से 14 जून तक इस सेवा का लाभ उठाते हुए अपना ऑनलाइन आधार अपडेशन निःशुल्क करवा सकते हैं. उन्होंने आग्रह किया कि इस निःशुल्क सुविधा का लाभ उठाने के लिए सभी लोग आगे आएं और अपने मोबाइल नंबर भी आधार में अपडेट करवाना अवश्य सुनिश्चित करें.