शिमला:प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में काफी कम बसें चल रही हैं, जिससे छात्रों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यूजी परीक्षाओं के शुरू होने के बाद ग्रामीण रूटों पर बसें कम चलने के कारण छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे लेकर डीवाईएफआई शिमला ने हिमाचल पथ परिवहन निगम बस स्टैंड के कार्यालय में ट्रैफिक अधीक्षक को मांग पत्र सौंपा और जल्द अतिरिक्त बसों को चलाने की मांग की है. डीवाईएफआई ने शिमला से शिलाई और सिरमौर के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग को फिर से दोहराया और मांगे पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी.