हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीण क्षेत्रों में कम बसें चलने से छात्र परेशान, छात्रों को नहीं मिल रही बस सेवा - bus service during exams

कोरोना के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में काफी कम बसें चल रही है, जिससे छात्रों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यूजी परीक्षाओं के शुरू होने के बाद ग्रामीण रूटों पर बसें कम चलने के कारण छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

हिमाचल पथ परिवहन निगम
हिमाचल पथ परिवहन निगम

By

Published : Aug 21, 2020, 4:08 PM IST

शिमला:प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में काफी कम बसें चल रही हैं, जिससे छात्रों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यूजी परीक्षाओं के शुरू होने के बाद ग्रामीण रूटों पर बसें कम चलने के कारण छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे लेकर डीवाईएफआई शिमला ने हिमाचल पथ परिवहन निगम बस स्टैंड के कार्यालय में ट्रैफिक अधीक्षक को मांग पत्र सौंपा और जल्द अतिरिक्त बसों को चलाने की मांग की है. डीवाईएफआई ने शिमला से शिलाई और सिरमौर के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग को फिर से दोहराया और मांगे पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी.

वीडियो रिपोर्ट.

डीवाईएफआई शिमला शहरी के सचिव अमित कुमार ने बताया कि प्रदेश में फाइनल ईयर की परीक्षाएं शुरू हो गयी है, जिसमें 40 हजार के करीब छात्र परीक्षाएं दे रहे हैं और कोरोना के चलते बसे कम चलने से छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में कठिनाई हो रही है.

इसके अलावा शिमला से शिलाई-सिरमौर के लिए भी बस सेवा शुरू की जाए, जिसकी पहले भी मांग की जा चुकी है. अमित ने कहा कि बसों को सेनिटाइज करने के लिए इस्तेमाल किये जा रहे केमिकल से लोगों के कपड़े भी खराब हो रहे हैं, इसे लेकर भी विभाग ध्यान दें. डीवाईएफआई ने मांगे जल्द पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है.

ये भी पढ़ें:छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई होगी और आसान, अब Jio TV से कर सकेंगे पढ़ाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details