हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस दिन से शुरू होंगे यूजी छठे सेमेस्टर के री-एग्जाम, निर्देश जारी

9 नवंबर से एचपीयू की ओर से ये परीक्षाएं करवाई जाएगीं. एग्जाम में वही छात्र बैठ सकेंगे जो कोविड की वजह से पहले करवाई गए एग्जाम को देने में असमर्थ थे. इन छात्रों की दोबारा से परीक्षाएं करवाने के आदेश सरकार की ओर से जारी कर दिए गए हैं.

एचपीयू
एचपीयू

By

Published : Oct 10, 2020, 8:52 AM IST

शिमला: प्रदेश के कॉलेजों में शिक्षा ग्रहण कर रहे जो छात्र हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से करवाई गई यूजी के छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं को नहीं दे पाए थे. उनके एग्जाम अब एचपीयू अलग से करवा रहा है.

9 नवंबर से एचपीयू की ओर से ये परीक्षाएं करवाई जाएगीं. एग्जाम में वही छात्र बैठ सकेंगे जो कोविड की वजह से पहले करवाई गए एग्जाम को देने में असमर्थ थे. इन छात्रों की दोबारा से परीक्षाएं करवाने के आदेश सरकार की ओर से जारी कर दिए गए हैं.

प्रदेश के 509 के करीब छात्र ऐसे रह गए थे जो परीक्षाएं नहीं दे पाए थे. ऐसे में अब इन छात्रों को परीक्षा देने का यह मौका सरकार की ओर से दिया गया है. ये वही छात्र हैं जो कोरोना के दौरान बाहरी राज्यों में होने के चलते या फिर कंटेनमेंट जोन में फंसे होने के कारण परीक्षाओं में नहीं बैठ सके.

इन छात्रों को परीक्षा देना का एक ओर मौका यूनिवर्सिटी की ओर से दिया गया है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से जब यूजी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाई गई थीं तो उस समय एचपीयू ने छात्रों को ये राहत प्रदान की थी कि जो छात्र अभी परीक्षाएं नहीं दे सकेंगे. उनके एग्जाम एचपीयू अलग से करवाएगा. एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया की इन छात्रों की परीक्षाएं 9 नंबर से करवाई जाएंगी. जो छात्र पहले परीक्षा नहीं दे पाए हैं उनके लिए ये सुनहरा मौका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details