हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) में एक बार फिर परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक अब पूर्व सैनिकों के कोटे से भरे जाने वाले स्टेनो टाइपिस्ट (steno typist) और जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट (Junior Officer Assistant) के पदों के लिए टंकण परीक्षा 12 और 13 जुलाई को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय में होगी.
आपको बता दें कि इन पदों के लिए टंकण परीक्षा अप्रैल माह में चल रही थी, लेकिन कोरोना के मामले बढ़ने के बाद 24 अप्रैल से यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी, लेकिन कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद अब जो अभ्यर्थी टाइपिंग परीक्षा (typing test) से वंचित रह गए थे, उनके लिए यह परीक्षा 12 और 13 जुलाई को आयोजित होगी.
कार्यालय में पहुंचना होगा सुबह 9 बजे
सैनिक कल्याण विभाग (Sainik Welfare Department)की तरफ से जारी सूचना के अनुसार पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय में सुबह नौ बजे पहुंचना होगा. इस दौरान 12 जुलाई को एडमिट कार्ड (admit card) सीरियल नंबर 646 से 726 और 13 जुलाई को एडमिट कार्ड सीरियल नंबर 727 से 781 की टंकण परीक्षा होगी. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पूर्व में ही जारी हो चुके थे, लेकिन कोरोना के कारण परीक्षा स्थगित होने के चलते यह 134 अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रहे थे.
सैनिक कल्याण विभाग के ओएसी बिक्रम महाजन ने कहा कि टंकण परीक्षा से बचे अभ्यर्थियों की परीक्षा 12 और 13 जुलाई को आयोजित होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के कारण परीक्षा को स्थगित किया गया था, लेकिन अब इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: शिमला में पुलिस के साथ फिर उलझे पर्यटक, मास्क न पहनने पर हुआ विवाद