हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेरवां में बारिश के बाद पहाड़ी से गिरे पत्थर व मलबा, 2 महिलाओं की मौत...5 लोग घायल - Shimla latest news

शिमला के नागरिक उपमंडल चौपाल में नेरवा के समीप एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां बारिश के बाद पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने से उसके नीचे दबकर 2 महिलाओं की मौत व 5 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच कर रही है.

two-women-killed-and-five-others-injured-due-to-landslide-in-nerwa-of-shimla
two-women-killed-and-five-others-injured-due-to-landslide-in-nerwa-of-shimla

By

Published : Jun 17, 2021, 5:11 PM IST

चौपाल: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपमंडल चौपाल में नेरवां के समीप एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां बारिश के बाद पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने से उसके नीचे दबकर 2 महिलाओं की मौत व 5 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेरवा से करीब 10 किलोमीटर दूर बजाथल-घुंटाड़ी सड़क मार्ग पर सिलोड़ी कैंची में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन और सहायक अभियंता के आने की सूचना के बाद खस्ताहालत सड़क के बारे में अवगत करवाने के लिए ग्रामीण पैदल अधिकारियों से मिलने जा रहे थे. वहीं, अचानक सत्कालड़ी नाला नामक स्थान पर पहाड़ी से चट्टानें और मलबा गिर गया, जिसके कारण 7 लोग मलबे की चपेट में आ गए.

हादसे में 2 महिलाओं की मौत

स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन इस हादसे में 1 महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि 1 अन्य महिला को अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया व अन्य 5 घायलों को सिविल अस्पताल नेरवा में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है.

मृतक व घायलों की पहचान

मृतकों की पहचान कमला देवी पत्नी गोपीचंद उर्म 45 वर्ष गांव बावड़ा डाकघर व तहसील नेरवा जिला शिमला, शुक्री देवी पत्नी स्व. पन्नालाल उम्र 80 वर्ष गांव बावड़ा डाकघर व तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में की गई है, जबकि घायलों की पहचान मेला राम शर्मा पुत्र वीर सिंह गांव बसवा उम्र 34 वर्ष, पीताम्बर पुत्र निका राम उम्र 25 वर्ष, सीमा देवी पत्नी दुला राम उम्र 35 वर्ष, अत्तरो देवी पत्नी दौलत राम उम्र 50 वर्ष, रमेश चंद पुत्र ध्यानु राम गांव बावड़ा उम्र 32 वर्ष सभी निवासी गांव बावड़ा डाकघर व तहसील नेरवा के रूप में हुई है.

क्या कहते हैं ग्राम पंचायत गढ़ा के प्रधान

ग्राम पंचायत गढ़ा के प्रधान दिनेश घुंटा ने बताया कि यदि बजाथल-घुंटाड़ी सड़क की स्थिति सही होती तो आज 2 महिलाओं की जान बच सकती थी. सड़क की सही स्थिति ना होने के कारण इस सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही मुश्किल रहती है, जिस कारण घुंटाडी व बजाथल के लोगों को सड़क पर भी अक्सर पैदल ही चलना पड़ता है. आज भी ग्रामीण पीडब्लूडी विभाग के एक्सईएन और सहायक अभियंता को सड़क की खस्ताहालत से अवगत करवाने के लिए पैदल जा रहे थे की अचानक ये हादसा पेश आ गया

पुलिस ने किया मामला दर्ज

उधर, पुलिस थाना नेरवा के प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः-रात में घर के बाहर गुर्रा रहे थे 2 तेंदुए, घर में सहमा रहा परिवार, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details