हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नोगली और नीरथ में दो दुकानों को किया गया सील, मनमाने रेट पर बेच रहे थी सब्जी - ओवर चार्जिंग

रविवार को रामपुर व आसपास के क्षेत्रों में एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान, तहसीलदार रामपुर विपन ठाकुर, खाद्य आपूर्ति निरीक्षण धनवीर ठाकुर ने में सब्जी विक्रेताओं की मनमानी रोकने के लिए सब्जी विक्रेताओं की मौके पर जांच की.

Two vegetable shops sealed
एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान संग अधिकारियों ने सब्जी विक्रेताओं की दुकानों की जांच की.

By

Published : Apr 19, 2020, 8:42 PM IST

रामपुर: कर्फ्यू की बीच रामपुर में सब्जी विक्रेताओं की मनमानी रोकने के लिए प्रशासन समय-समय पर दुकानों की जांच भी करवा रहा है. रामपुर व आसपास के क्षेत्रों से सब्जी विक्रेताओं की ओर से अधिक दाम वसूलने की शिकायतें आने पर एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान, तहसीलदार रामपुर विपन ठाकुर, खाद्य आपूर्ति निरीक्षण धनवीर ठाकुर ने रविवार को शहर के सब्जी विक्रेताओं की मौके पर जा कर जांच की.

कुछ सब्जी विक्रेता नियम ताक पर रख कर मनमाने दरों पर सब्जी बेचते पाए गए. इसके तहत अधिक दाम वसूलने पर अभी तक 3 दुकानदारों के चालान कर सामान भी जब्त कर लिया गया है. नोगली और नीरथ में दो दुकानों को सील कर दिया गया. कुछ दुकानों में खराब व सड़ी गली सब्जियां पाई गई, उसे दुकानदार की ओर से अपने सामने ही फेंकवाया गया. इसके अलावा साथ लगते क्षेत्रों में खाद्य आपूर्ति निरीक्षक रामपुर धनवीर ठाकुर मौके पर जाकर जांच कर रहे हैं.

वीडियो.
एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने बताया कि ओवर चार्जिंग को लेकर कुछ शिकायतें आ रही थी. उसके मद्देनजर बाजार का निरीक्षण किया गया. खराब सब्जियां बेचने वालों को हिदायद दी गई. प्रशासन की ओर से जो भी रेट जारी किए गए हैं उसके हिसाब से ही सामान बेचा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details