रामपुर: कर्फ्यू की बीच रामपुर में सब्जी विक्रेताओं की मनमानी रोकने के लिए प्रशासन समय-समय पर दुकानों की जांच भी करवा रहा है. रामपुर व आसपास के क्षेत्रों से सब्जी विक्रेताओं की ओर से अधिक दाम वसूलने की शिकायतें आने पर एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान, तहसीलदार रामपुर विपन ठाकुर, खाद्य आपूर्ति निरीक्षण धनवीर ठाकुर ने रविवार को शहर के सब्जी विक्रेताओं की मौके पर जा कर जांच की.
नोगली और नीरथ में दो दुकानों को किया गया सील, मनमाने रेट पर बेच रहे थी सब्जी - ओवर चार्जिंग
रविवार को रामपुर व आसपास के क्षेत्रों में एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान, तहसीलदार रामपुर विपन ठाकुर, खाद्य आपूर्ति निरीक्षण धनवीर ठाकुर ने में सब्जी विक्रेताओं की मनमानी रोकने के लिए सब्जी विक्रेताओं की मौके पर जांच की.
एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान संग अधिकारियों ने सब्जी विक्रेताओं की दुकानों की जांच की.
कुछ सब्जी विक्रेता नियम ताक पर रख कर मनमाने दरों पर सब्जी बेचते पाए गए. इसके तहत अधिक दाम वसूलने पर अभी तक 3 दुकानदारों के चालान कर सामान भी जब्त कर लिया गया है. नोगली और नीरथ में दो दुकानों को सील कर दिया गया. कुछ दुकानों में खराब व सड़ी गली सब्जियां पाई गई, उसे दुकानदार की ओर से अपने सामने ही फेंकवाया गया. इसके अलावा साथ लगते क्षेत्रों में खाद्य आपूर्ति निरीक्षक रामपुर धनवीर ठाकुर मौके पर जाकर जांच कर रहे हैं.