हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कोरोना वायरस: शिमला के रिपन अस्पताल में 2 संदिग्ध, हड़कंप

By

Published : Mar 20, 2020, 8:20 PM IST

दीन दयाल अस्पताल शिमला में कोरोना के दो नए संदिग्ध आए हैं. यह दोनों नेपाली दंपत्ति है और इनकी आयु करीब 58 वर्ष है.

Two suspects of corona virus in shimla
मला के दीन दयाल अस्पताल में आए कोरोना वायरस के दो संदिग्ध

शिमला: शुक्रवार को राजधानी के दीन दयाल अस्पताल शिमला में कोरोना के दो नए संदिग्ध आए हैं. यह दोनों नेपाली दंपत्ति है और इनकी आयु करीब 58 वर्ष है. दो दिन पहले ही यह उतराखंड के रास्ते शिमला में आए थे. उसके बाद सराहन में जाकर इनकी तबीयत बिगड़ गई. वहां से यह दंपति जांच के लिए सराहन अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया.

शुक्रवार सुबह 4 बजे यह दंपति आईजीएमसी पहुंचे. यहां से उन्हें डीडीयू अस्पताल भेज दिया गया. डीडीयू पहुंचने पर दोनों को तुरंत आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. उनके ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए आईजीएमसी भेजे गए हैं. यहां से उन्हें पुणे वॉयरोलॉजी लैब भेजा जाएगा, जिसकी रिपोर्ट 32 घंटों में आ जाएगी.

वीडियो

दीन दयाल अस्पताल के एमएस डॉ. लोकेंद्र चौहान ने बताया कि शुक्रवार सुबह ही यह दोनों संदिग्ध खांसी बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती हुए हैं. अभी दोनों मरीजों को क्वारंटीन के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. यह दोनों दो दिन पहले ही नेपाल से उतराखंड के रास्ते होते हुए ही शिमला के सराहन पहुंचे थे. रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई होगी.

डॉ. लोकेंद्र शर्मा एमएस डीडीयू शिमला ने कहा कि जिला में अब तक पांच संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इसमें सभी के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. इसके अलावा दो सैंपल अब फिर से आने के बाद प्रशासन ने इन्हें तुरंत जांच के लिए भेज दिया है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ऑब्जर्वेशन के लिए इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. केएनएच में महिला, पुरूष और बच्चों के लिए अलग-अलग आइसोलेशन तैयार किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: CM ने तैयारियों को लेकर राज्यपाल से की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details