शिमला: सर्दियां शुरू होते ही प्रदेश में आगजनी की घटनाएं भी शुरू हो गयी है. जिला शिमला के चौपाल उपमंडल के नेरवा पुलिस थाना के सरहा गांव में शुक्रवार देर रात एक घर में आग लगने का मामला सामने आया है. इस अग्निकांड में मकान का अधिकतर हिस्सा जल कर राख हो गया है.
बता दें कि शुक्रवार देर रात हुए इस अग्निकांड में रोशन लाल शर्मा का दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया. जिसमें 8 कमरे और एक गौशाला भी शामिल है. यह मकान काफी साल पुराना था, जिसका अधिकतर हिस्सा लकड़ी का था. सूखी लकड़ी होने के कारण आग तेजी से फैलती गई. जिसपर काबू पाना मुश्किल हो गया था.