हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेरवा में आग की भेंट चढ़ा दो मंजिला मकान, करीब 10 लाख की संपत्ति हुई राख - नेरवा में आग की भेंट चढ़ा दो मंजिला मकान

शिमला के चौपाल उपमंडल में एक शुक्रवार रात को दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया. इस आगजनी में 10 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. जानिए पूरी खबर.

Two storey house caught fire in Nerwa
नेरवा में आग की भेंट चढ़ा दो मंजिला मकान

By

Published : Jan 4, 2020, 11:31 AM IST

शिमला: सर्दियां शुरू होते ही प्रदेश में आगजनी की घटनाएं भी शुरू हो गयी है. जिला शिमला के चौपाल उपमंडल के नेरवा पुलिस थाना के सरहा गांव में शुक्रवार देर रात एक घर में आग लगने का मामला सामने आया है. इस अग्निकांड में मकान का अधिकतर हिस्सा जल कर राख हो गया है.

बता दें कि शुक्रवार देर रात हुए इस अग्निकांड में रोशन लाल शर्मा का दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया. जिसमें 8 कमरे और एक गौशाला भी शामिल है. यह मकान काफी साल पुराना था, जिसका अधिकतर हिस्सा लकड़ी का था. सूखी लकड़ी होने के कारण आग तेजी से फैलती गई. जिसपर काबू पाना मुश्किल हो गया था.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढे़ें: हरिजन बस्तियों को जाने वाले रास्ते किए बंद! अंबेडकर महासभा ने उपायुक्त से उठाई कार्रवाई की मांग

इस अग्निकांड में लगभग 10 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details