हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में आग की भेंट चढ़ा 10 कमरों का सलेटपोश मकान, लाखों की संपत्ति जलकर राख - KARSOG NEWS

आनी के साथ लगते करसोग में एक दो मंजिला मकान में आग लग गई. हादसे में पीड़ित दो परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं, सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया.

fire incident in Karsog
करसोग में अग्निकांड

By

Published : Jun 17, 2023, 5:34 PM IST

Updated : Jun 17, 2023, 6:53 PM IST

करसोग: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख होनी की दुखद घटना घटी है. यहां शनिवार सुबह उपमंडल के तहत पंचायत तुमन के गांव खरौआ में 10 कमरों का एक स्लेटपोश मकान में अचानक से आग भड़क गई. जिसमें कुछ ही देर में करीब 35 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. ये मकान दो भाइयों गोविंद सिंह व संजय कुमार पुत्र किशन चंद का बताया गया है. हालांकि मकान में दोनों भाई अलग अलग रहते थे. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त मकान में अचानक से आग की लपटें उठीं घर के सभी सदस्य अपने कार्यों से बाहर गए थे. गोविंद राम जो पेशे से दर्जी है, वह रोजी रोटी कमाने दुकान गया था. वहीं उनकी पत्नी मनरेगा में दिहाड़ी लगाने गई थी.

आग बुझाते लोग.

पीड़ित परिवार के घर के साथ लगते अन्य घर में एक व्यक्ति मिस्त्री का कार्य कर रहा था. उसने सबसे पहले गोविंद राम और उसके भाई संजय कुमार के मकान से आग की लपटें उठती देखी. जिस पर बिना देरी किए घर के सदस्यों को आग लगने की सूचना दी. अभी प्रारंभिक चरण में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. इस दौरान साथ लगते मकान को भी आग की उठ रही तेज लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया. जो मकान इंद्र सिंह का बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने इंद्र सिंह के मकान में लगी आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया. हालांकि इस दौरान मकान को काफी नुकसान ही चुका था. वहीं, गोविंद सिंह और संजय कुमार का मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है. जिस कारण दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे रातें काटने को मजबूर हैं. वहीं ग्रामीणों ने दोनों भाइयों के परिवार को अपनी तरफ से ठहरने की व्यवस्था की है.

घटना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार:ग्राम पंचायत तुमन के खरौआ में आग लगने की सूचना मिलते ही तहसीलदार कैलाश कौंडल भी मौके का जायजा लेने रवाना हो गए. जिसके बाद उन्होंने घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों भाइयों गोविंद सिंह और संजय कुमार को फौरी तौर पर 10-10 हजार की राहत राशि जारी की. वहीं एक अन्य पीड़ित व्यक्ति इंद्र सिंह को भी फौरी तौर पर 5 हजार की राहत राशि जारी की गई है. प्रशासन के मुताबिक आग लगने की घटना से 35 लाख का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें:करसोग में आग लगने से स्कूल के दो कमरे जलकर राख, बागवानों को हुआ नुकसान

Last Updated : Jun 17, 2023, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details