रोहड़ू/शिमला:चिड़गांव तहसील के बरशील में मंगलवार सुबह दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्रशासन की ओर से तहसीलदार चिड़गांव ने मौके पर जाकर प्रभावित परिवार को फौरी राहत दी.
जानकारी के अनुसार बरशील गांव में चंद्रवीर के मकान में मंगलवार सुबह 9 बजे आग लग गई. आग लगने के समय घर के सभी सदस्य अपने-अपने काम में व्यस्त थे. लोगों ने मकान से धुआं उठते देखा और देखते ही देखते मकान से आग की लपटे उठने लगी.
ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर आग को बुझाने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग में दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया. प्रशासन की ओर से 6 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.
एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने बताया कि प्रभावित परिवार को 5 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है. अग्निकांड में 6 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:कंडक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में 7 सदस्यीय SIT करेगी जांच, डीजीपी ने गठित की टीम